सिंधिया समर्थक नेता रामेश्वर चौधरी और उनके बेटे के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज
शाजापुर (Shajapur) में करोड़ों रुपये के अनाज खराब होने का मामला सामने आया है. किसान मोर्चा के पदाधिकारी और सिंधिया समर्थक नेता रामेश्वर चौधरी और उनके बेटे के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल एक कॉन्ट्रेक्ट के तहत रामेश्वर चौधरी के निजी वेयर हाउस में रखरखाव के लिए 35 हजार मेट्रिक टन गेहूं और चना रखा गया था. दोनों उपज की सुरक्षा वेयर हाउस संचालक की जिम्मेदारी थी. लेकिन रामेश्वर चौधरी ने वेयर हाउस का गेहूं और चना हटाकर उसमें सीमेंट और प्याज का भंडारण कर लिया. जिसके बाद कार्रवाई की गई.