सैय्यद जाफर को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए महामंत्री


संतोष सिंह तोमर, भोपाल।
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता सैय्यद जाफर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री मनोनीत किया है। इसे लेकर नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया गया है।
कौन है सैय्यद जाफर
माना जाता है की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी है ।अपनी विशिष्ठ छवि और भाषा शैली के साथ कहीं बार वे सत्तारूढ़ दल पर कमियों को गिनाने से भी नही चूकते हैं।।
माना जाता है कि बेदाग छवि के सैय्यद जाफर को हर कांग्रेस कार्यकर्ता पसंद करता है छिंदवाड़ा से आने वाले जाफर कांग्रेस को दिशाशक्ति और पूर्ण सशक्तिकरण देने में काबिल माने जाते है साथ ही वो शोषित वंचित समाज से लेकर सवर्ण समाज और अल्पसंख्यक समाज में खासे लोकप्रिय नेता है ।
सैय्यद जाफर के लोकप्रिय बनने की कहानी
यूं तो सैय्यद जाफर एक जाना पहचाना नाम है पर उनका परिवार सदैव समाजसेवा में लगा रहता है अपनी विशिष्टता के कारण वो हमेशा समाजसेवा और मानव उत्थान के कार्यों से जुड़े रहते है वो जीतने लोकप्रिय है उतना ही उनका काम भी बोलता है कांग्रेस के निस्वार्थ कार्यकर्ता के रूप में …
बहरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव के कारण मध्य प्रदेश के पदाधिकारी के रूप में उनके महामंत्री के कार्यकाल को कांग्रेस याद रखेगी या पार्टी के दलबदलु कार्यकर्ताओं की तरह भूल जायेगी ।।