स्लीमनाबाद क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर पलक झपकते ही निकले पैसे

#image_title
शब्द पावर, कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक एटीएम में रुपए निकालने गए एनटीपीसी के रिटायर्ड मैनेजर का एटीएम कार्ड पलक झपकते एक युवक ने बदलकर खाते से रुपए गायब कर दिए।
घटना के संबंध में चर्चा करते हुए एनटीपीसी के रिटायर्ड मैनेजर नरेश कुमार पांडे ने बताया कि 22 सितंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे वे तेवरी स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गए थे। जब वह एटीएम में रुपए निकालने की कोशिश कर रहे थे तो बार बार रुपए निकालने के बाद भी प्रोसेस नहीं हो रहा था। इसी दौरान पीछे से एक लगभग 25 से 30 वर्षीय युवक आया और उसने कहा कि दीजिए चाचा मैं मदद करता हूं। युवक ने महज 10 सेकंड के भीतर एटीएम कार्ड बदल दिया और वहां से चलता बना। कुछ देर बाद ही खाते से रुपए निकाले जाने के एसएमएस मेरे मोबाइल पर आने लगे। देखते ही देखते खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। खाते से पैसे निकालने की शिकायत करते हुए उसने किसी तरह मोबाइल को लॉक कराया और इस घटना की शिकायत पुलिस से की। यह पहला अवसर नहीं है कि जब इस तरह का फ्रॉड जिले में सामने आया हो ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक ऐसे मामलों में पुलिस के हाथ खाली ही हैं।