पुलिस एवं सायबर टीम मुरैना द्वारा कस्बा अम्बाह में हुई 07 चोरी की घटनाओं का खुलासा
07 incidents of theft in Kasba Ambah revealed by police and cyber team Morena
चोरों से करीबन 10 लाख रुपये का मशरूका बरामद कर आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार।

मुरैना ! थाना अम्बाह क्षेत्रांतर्गत विगत कुछ दिनों में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं, उक्त घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलन्द्र सिंह चौहान द्वारा कस्बा अम्बाह में हुई चोरियों को ट्रेस करने, आरोपीगण की शीघ्र पतारसी कर चोरी गया मशरूका बरामद करने हेतु थाना प्रभारी अम्बाह एवं सायबर सेल टीम मुरैना को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर क निर्देशन तथा एसडीओपी अम्बाह श्री रवि सिंह भदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी अम्बाह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, साथ ही सायबर सेल टीम मुरैना द्वारा घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। उक्त गठित टीम द्वारा लगातार प्रयास कर अपराध के निराकरण एवं आरोपीगण की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, तदोपरांत मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना प्रभारी अम्बाह व उनकी टीम का जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण चोरी किया हुआ मशरूका बेचने की फिराख में मुडियाखेडा बायपास पर खड़े हुए हैं मुखबिर की उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाह टीम व सायबर सेल टीम मुरैना द्वारा उक्त घटनाओं में शामिल तीनों आरोपीगणों को मुडियाखेडा पुलिस बूथ बाईपास मुरैना के पास से पकडा, जिनसे हिकमातमली से पूछताछ की गई तो उन्होन कस्बा अम्बाह में चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हे गिरफ्तार कर अम्बाह कस्बा क्षेत्र की 07 चोरियों का माल बरामद किया गया, जो करीबन 10 लाख रुपये का मशरूका है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरी. आलोक सिंह परिहार थाना प्रभारी अम्बाह, उनि पंकज यादव, उनि. प्रज्ञाशील, सउनि किशन सिंह, सउनि यशवंत सिंह, प्र.आर. प्रमोद गुर्जर, आर. जोगेन्द्र भदारिया, आर सतेन्द्र गुर्जर, आर धुव परमार, आर जगमोहन सिंह, आर योगेन्द्र राजे, आर चालक धर्मेन्द्र परमार, आर चालक राकेश जाट एवं सायबर सेल टीम से उनि.अभिषेक जादौन प्रभारी सायबर सेल, प्र.आर. मनोज यादव, प्र.आर सुदेश कुमार, आर रामकिशन जादौन, आर. प्रशांत डंडौतिया, आर राहुल कुशवाह, आर शैलेन्द्र जाट, आर राहुल कुंतल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।