पुलिस थाना हैदरगढ द्वारा जुऑ खेलते 13 आरोपी गिरफ्तार
13 gambling accused arrested by police station Haidergarh
विदिशा ! श्री दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान समीर यादव जिला विदिशा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ जुंआ, सट्टा शराब आदि बैचंने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हैदरगढ, ने अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना हैदरगढ श्री राजेश मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 04/01/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम मोहम्मदगढ के पास जुआं खेल रहे हैं । मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुँचे जहाँ जुंआ खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते 6 हजार 170 रुपये नगदी जब्त किये गये हैं ।
आरोपीगण-
1.प्रदीप पिता दुर्गा प्रसाद त्रिवेदी उम्र 50 साल
2.जितेन्द्र पिता हल्के मोंगिया उम्र 26 साल
3.नहीम पिता सलीम खां उम्र 40 साल
4.मुवीन पिता शरीफ खां उम्र 30 साल
5.दीपेश पिता बृन्दावन सेन उम्र 23 साल
6.मुसेफ पिता बाबू खां उम्र 26 साल
7.राहुल पिता किशनलाल अहिरवार उम्र 19 साल
8.नरेश पिता शिव प्रशाद अहिरवार उम्र 25 साल
9.इरफान पिता रहीश खां उम्र 25 साल
10.असोक पिता मिट्ठूलाल सिलावट उम्र 31 साल
11.हुकुम पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 33 साल
12.शिवराज पिता कैलाश अहिरवार उम्र 31 साल सर्व निवासी गण ग्राम मोहम्मदगढ
13.अजय उर्फ मचल पिता बालकिशन किरार उम्र 35 साल नि.ग्राम चीकली थाना हैदरगढ
आरोपीगणों का उक्त कृत्य 13 जुआ एक्ट के तहत पाया अपराध क्र.04/24 धारा 13 जुआं एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना हैदरगढ उनि.राजेश मिश्रा ,सउनि रघुवीर सिंह राय, प्र.आर 251 केवल कुमार,प्र.आर 05 उदयवीर सिंह , आर.1000 रोहित पटेल ,आर976 पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही
मनोज मिश्र
अनुविभागीय अधिकारीपुलिस
गंज बासौदा विदिशा