रक्तदान शिविर में 152 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर परोपकार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0038.jpg)
152 blood donors presented a great example of charity by donating blood in the blood donation camp
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मानव जन्म दुर्लभ है,इसकी सार्थकता साबित करना आसान नहीं पर इतना भी मुश्किल नहीं, जरूरी नहीं कि मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध करने के लिए आप कलेक्टर, डॉक्टर ही बनें,बंगलो के मालिक हो या बहुत बड़े बिजनेस टायकून बने या रसूखदार बने, अगर आप अपना थोड़ा सा समय देकर भी किसी के जीवन को बचाने के प्रयास में भागीदार बनते हैं तो आपकी मनुष्यता सिद्ध होती है, ऐसा ही एक श्रेष्ठ उदाहरण बचपन प्ले स्कूल आमला में देखने को मिला, जहां जनसेवा कल्याण समिति एवं बचपन प्ले स्कूल ,ए एच पी एस के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए आयोजन को सफल बनाया और मानव जीवन की सार्थकता साबित की ।स्वर्गीय पंकज उसरेठे एवं स्वर्गीय शशि टिकारे जी की स्मृति में रविवार बचपन ए प्ले स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240407-WA0037.jpg)
आयोजन समिति के नीरज बारस्कर ,राहुल धेण्डे ,हर्षित ठाकरे ने बताया कि स्वर्गीय पंकज उसरेठे एवं स्वर्गीय शशि टिकारे की स्मृति में आयोजित होने वाला ये रक्तदान शिविर विगत सात वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है, तीव्र गर्मी के बावजूद इस आयोजन का सफल होना रक्तदाताओं की जिंदादिली का द्योतक है । कुल 152 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया। शिविर में आधे से ज्यादा नए रक्तदाताओं ने एवं महिला शक्ति ने भी आगे आकर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया ।बैतूल से आए शैलेंद्र बिहारिया , दीप मालवीय एवं सागर सिंह चौहान द्वारा रक्तदान का महत्व बताया गया , अमित यादव ,कैलाश ठाकरे ,चंद्रकिशोर टिकारे बताते है कि रक्तदान शिविर का जनसेवा कल्याण समिति एवं बचपन ए प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया, जिसे सफल बनाने में शहर की सभी रक्तदान समितियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले रक्तदान के मामले में आमला थोड़ा उदासीन सा था,परन्तु रक्तदाता समितियों के प्रयासों एवं जागरूकता के चलते आज आमला को रक्त राजधानी का तमगा प्राप्त हो चुका है। आयोजन समिति द्वारा रक्तदान करने आये बड़े दिल वाले दानदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानस्वरूप शील्ड प्रदान की गई ।