1612 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान, 1554 सर्विस वोटर करेंगे इलेक्ट्रानिक वोटिंग.
1612 employees voted through postal ballots, while 1554 service voters will cast their votes electronically.
मंगलवार और बुधवार को भी एमएलबी-एमबीएम में करेंगे मतदान, 9 और 10 को लाल परेड ग्राउंड पर पुलिसकर्मी करेंगे वोटिंग
साकिब कबीर
भोपाल। सत्रह नवंबर को सुबह 7 से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव कराने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के मतदान का काम शुरु कर दिया है। जिसके तहत सोमवार को 1612 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इन कर्मचारियों में राजधानी सहित आसपास के जिलों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है। इसके साथ जिले के 1554 सर्विस वोटर्स को भी इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी कर दिए गए हैं। यह लोग देश में जहां भी तैनात होंगे, वहां से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग कर सकेंगे।
राजधानी में 9018 कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है, जिसकी वजह से यह कर्मचारी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे। जिसको लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट छपवाकर रखे हैं। इन लोगों के लिए एमबीएम और एमएलबी कॉलेज में चुनावी ट्रेनिंग के साथ पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार और बुधवार को भी कर्मचारी मतदान कर सकेंगे।
पुलिसकर्मी 9 और 10 को करेंगे मतदान
जिले में 17 हजार 809 कर्मचारियों से पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराई जानी है। जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों के लिए लाल परेड ग्राउंड पर गुरुवार और शुक्रवार को वोटिंग कराई जाएगी। इसमें सिर्फ वही पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जिन्होंने चुनावी ड्यूटी होने पर प्रारूप-12 का आवेदन पेश किया था।