March 13, 2025

2 अक्तूबर गांधी,शास्त्री,जयंती पं गंगा प्रसाद पुण्य तिथी में भव्य आयोजन

0

बिलासपुर.
2 अक्तूबर महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं गांधीवादी स्व पं गंगा प्रसाद बाजपेयी की पुण्य तिथी में  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों परिवार,साहित्यकार,वरिष्ठ पेशनर्स,कलाकार,शिक्षक एवं मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह पर ऐतिहासिक आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर स्कूल में माननीय अमर अग्रवाल वरिष्ट विधायक एवं पूर्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ विनय पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग की अध्यक्षता,मुरली खंडेलवाल अध्यक्ष छग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उतराधिकारी की उपस्थिति में सोत्साह सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रमुख अतिथि श्री अमर अग्रवाल ने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि मै सभी सेनानियों के योग्यदान को सलाम करता हूँ ।

मुझे गर्व है कि मेरे नगर के भी स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनय योग्यदान रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के साथ पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ बिलासपुर के स्मृति शेष पं गंगा प्रसाद बाजपेयी का पुण्य स्मरण इसलिये किया जा रहा है कि मात्र 12 वर्ष की अवस्था में शा बहु उ मा शाला स्कूल भवन में यूनियन ज़ेक उतराकर तिरंगा फहराना बालपन की अतिस्मरणीय घटना है । मै बधाई देता हूँ चन्द्र प्रकाश बाजपेयी को उन्होंने गांधीजी, शास्त्री जी के सत्य,अहिंसा तथा जय जवान जय किसान का नारा देकर इन दोनों विभूतियों  के साथ पं बाजपेयी सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सामंजस्य से इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया । उन्होंने कहा आज़ादी की लड़ाई में सेनानियों के साथ साहित्यकार,शिक्षक,कलाकारों का सम्मान कर मुझे प्रश्नता की अनुभूति हो रही है ।

अध्यक्षीय आसंदी से डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पं गंगा प्रसाद बाजपेयी के बचपन में स्वातंत्र समर में अपूर्व साहस परिचय देने वाले स्मृति शेष बाबूजी के अवदान को स्मरण करते हुये बाजपेयी परिवार के प्रादर्श को प्रस्तुत किया । उन्होंने ऐसे आयोजन की सार्थकता बतलाते हुये बिलासपुर सांस्कृतिक नगरी में ऐसे कार्यक्रम उल्लेखनीय प्रतीत होते है ।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मुरली खंडेलवाल ने कहा सवतंत्रता संग्राम के महानायक महात्मा गांधी की सादगी एवं सरलता की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये पं गंगा प्रसाद बाजपेयी को नमन करते हुये सभी सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा की गांधी जी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं पं गंगा प्रसाद बाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा वन्दे मातरम् गीत गाया भारत स्काउट एण्ड गाइड के बच्चों ने सर्व धर्म प्रार्थना की ।स्वामी आत्मानंद शा बहु उ मा शाला दयालबं, शहीद अविनाश शर्मा कन्या स्कूल सरकंडा,ड्रीम लैण्ड हायर सेकेन्ड्री स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत सुनाकर अभिभूत कर दिया। अमर अग्रवाल ने पं गंगा प्रसाद बाजपेयी स्मृति ग्रंथ का विमोचन किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार,साहित्यकार,वरिष्ठ पेशनर्स,शिक्षक एवं मेघावी छात्रों का श्रीफल,शाल,स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं में सर्व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य सर्वश्री मुरली खंडेलवाल,राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,महेश दुबे,शलेंद्र राठौर,डॉ रत्नावली,अनिल तिवारी,सी पी देवरस,हर्ष मिश्रा,डॉ शकुंतला जितपुरे ,मनीष धर दीवान,श्रीमती नीरजा दिवेदी,डॉ रश्मि बाजपेयी ,राधिका पिपलवा,श्यामा पांडेय,अशोक रंज्जन,श्रीमती जानकी तिवारी,नवीन कलवानी,डॉ विश्वनाथ रमेश श्रीवास,पुष्पा तिवारी,पुखराज जौहरी,डॉ आर ए शर्मा,अनुपम मिश्रा,चन्द्र शेखर,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी,डॉ उषा किरण बाजपेयी,साहित्यकार सर्वश्री गिरधर शर्मा,डॉ अजय पाठक,महेश श्रीवास,प्रीति प्रसाद,विष्णु तिवारी वरिष्ठ पेशनर्स डॉ प्रभाकर पांडेय,डॉ पुष्पा दीक्षित,डॉ शीला तिवारी,भारती भट्टाचार्य,मंगला देवरस ताई कलाकार सर्वश्री किरण बाजपेयी,रीना पाल,दिप्ती मेहता,निवेदिता सरकार,कान्हा सोनी,सविता कुशवाहा शिक्षक सम्मान अनिल तिवारी,भूपेन्द्र शर्मा,विजय यादव,विद्या भूषण शर्मा,डॉ रश्मि धुर्वे,प्रफुल्ल शर्मा,मेधावी छात्र स्नेह साहू,चंचल वस्त्रकार,प्रिन्सी कुर्रे,रीना खान्डे,आयुष तिवारी,पायल साहू,रागनी साहू,आसना साहू,सूची पांडेय,विद्या पांडेय,दिव्या पांडेय क़ा श्रीफल,साल,स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ते देकर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल,अध्यक्ष डॉ विनय पाठक,विशिष्ठ अतिथि मुरली खंडेलवाल एवं अध्यक्ष स्मृति आयोजन समिति चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने सम्मानित किया अपने संदेश में श्री बाजपेयी ने कहा कि 2 अक्तूबर को गांधीजी व शास्त्री जी को स्मरण करते हुये पुण्य तिथी पर प्रातः स्मरणीय पं गंगा प्रसाद बाजपेयी को याद करना साथ ही सेनानी परिवार के साथ साहित्यकार,वरिष्ठ पेशनर्स,कलाकार,शिक्षक,मेघावी छात्रों का सम्मान इस कार्यक्रम की विशेषता कही जा सकती है ताकि पिताश्री स्मृति शेष पं गंगा प्रसाद बाजपेयी की राष्ट्रीय विचार धारा फलीभूत होती रहे । आयोजन का आभार प्रदर्शन चन्द्र शेखर बाजपेयी अधिवक्ता एवं पूर्व पार्षद चन्द्र प्रदीप बाजपेयी सचिव बाजपेयी स्मृति समिति  एवं सफल संचालन डॉ उषा किरण बाजपेयी ने किया

उक्त भव्य आयोजन में नग़र  के भारी संखिया में भारत स्काउट एण्ड गाइड के रोवर,रेंजर,बच्चे,महिलायें,नवजवान एवं बुजुर्ग शामिल रहें जिनमे प्रमुख रूप से डॉ सोम यादव प्रदेश मुख्य आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड,अरविंद दीक्षित,राकेश पांडेय,बीना यादव,प्रभात मिश्रा,चन्द्र कला, राजेश त्रिवेदी,सानू त्रिवेदी,अच्युत तिवारी,हर्षा,त्रिवेणी भोई,चन्द्र कला त्रिवेदी,,भावना बाजपेयी,पप्पू सिंह,चित्रलेखा वस्त्रकार,ज़िला संघ स्काउट गाइड के बीना यादव संतोष त्रिपाठी,लता यादव,देवव्रत मिश्रा,पुष्पा शर्मा,सुनीता यादव,गौरी शंकर मिश्रा,सस्मिता शर्मा,पार्वती कौशिक,रागनी चौधरी,शत्रुघन सूर्यवंसी,संतोष तम्बोली,शशांक विश्वकर्मा,निधी कश्यप,निखिल सिंह,प्रियंका यादव,आदि उपस्थित रहें ।आयोजन के अंत में उपस्थित सभी जनो को स्वल्पाहार दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap