LATEST NEWS

तिरुपति मंदिर में ड्यूटी के दौरान दूसरे धर्म में झुकाव रखने वाले 18 कर्मचारियों को हटाने का दिया फरमान

अमरावती आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर विश्व विख्यात मंदिर से 18 कर्मचारियों को हटा दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि ये 18 कर्मचारी मंदिर में ड्यूटी के दौरान गैर हिंदू गतिविधियों में भाग लेते थे। ये कर्मचाररी तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम (TTD) के उत्सवों में भी भाग लेते थे। टीटीडी के चेयरमैन बी आर नायडू के आदेश के अनुसार इन सभी कर्मचारियों को दो विकल्प दिए गए हैं। यह वे सेवानिवृत्ति ले लें या फिर वे राज्य सरकार के किसी दूसरे विभाग में तबादला ले सकते हैं। अगर ये कर्मचारी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल तिरुपति मंदिर के प्रसाद यानी लड्डू में चर्बी विवाद काफी छाया रहा था। मंदिर की पवित्रता के लिए जरूरी टीटीडी प्रबंधन का कहना है कि यह फैसला मंदिरों और धार्मिक स्थलों की आध्यात्मिक पवित्रता बनाए रखने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। टीटीडी एक स्वतंत्र सरकारी ट्रस्ट है। यह तिरुपति में स्थित तिरुमला वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है। यह दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर है। टीटीडी अधिनियम में अब तक तीन बार संशोधन किया जा चुका है। इसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि मंदिर बोर्ड और उससे जुड़े संस्थानों में केवल हिंदुओं को ही नौकरी मिलनी चाहिए। 1989 में जारी एक सरकारी आदेश में भी यह अनिवार्य किया गया था कि टीटीडी द्वारा प्रशासित पदों पर नियुक्तियां केवल हिंदुओं तक ही सीमित रहेंगी। यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 16 (5) द्वारा समर्थित है। इस अनुच्छेद के अनुसार, धार्मिक या सांप्रदायिक संस्थानों को अपने ही धर्म के सदस्यों को नियुक्त करने की अनुमति है। टीटीडी के फैसले पर खड़े हुए सवाल इसी तरह आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ धार्मिक स्थलों के लिए बनाए गए नियमों में कहा गया है कि धार्मिक संस्थानों के कर्मचारियों को हिंदू धर्म का पालन करना चाहिए। इस कानूनी समर्थन को नवंबर 2023 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने मजबूत किया था। हाईकोर्ट ने नियम 3 को बरकरार रखते हुए पुष्टि की थी कि ट्रस्ट बोर्डों को सेवा शर्तों को अनिवार्य करने का अधिकार है, जिसमें यह आवश्यकता भी शामिल है कि कर्मचारी हिंदू धर्म का पालन करें। यह मामला हिंदू धार्मिक प्रथाओं के पालन और धार्मिक संस्थानों में रोजगार की शर्तों से जुड़ा है। टीटीडी के अनुसार इन कर्मचारियों का अन्य धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना मंदिर की आध्यात्मिकता को प्रभावित कर सकता है। सीएम के बयान के बाद हुआ एक्शन इस घटना ने टीटीडी के कामकाज और नीतियों पर भी सवाल खड़े किए हैं। क्या टीटीडी को कर्मचारियों के निजी धार्मिक विश्वासों में हस्तक्षेप करना चाहिए? क्या यह धार्मिक भेदभाव का एक रूप है? इन सवालों पर बहस जारी है। टीटीडी अपने रुख पर कायम है। उसका कहना है कि वह केवल मंदिर की पवित्रता की रक्षा कर रहा है। यह पूरा मामला ऐसे वक्त पर हुआ है जब पिछले महीने ही आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि तिरुपति बालाजी हिन्दुओं का मंदिर है और इसपर केवल हिन्दुओं का अधिकार है। यहां “ॐ नमो वेंकटेश्वरा” के अलावा कोई मंत्र नहीं चलेगा। कुछ लोगों को मैं चेतावनी देकर कहना चाहता हूं, अभी समझ जाओ वरना अच्छे से समझा दिया जाएगा। चंद्रबाबू नायडू यह बयान तब दिया था जब मंदिर में कन्वर्जन की गतिविधि चलने की बात आई थी। मंदिर के मैनेजमेंट में गैर हिन्दुओं को भी शामिल किया गया था।

जल जीवन मिशन के कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश -जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

श्रीगंगानगर जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने एवं समय-समय पर निरीक्षण के निर्देश दिए।  बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें एवं विभागीय अधिकारी समय-समय निरीक्षण करें। पाइप लाइन बिछाते समय एवं बिछाने से पूर्व संबंधित विभाग की एनओसी के माध्यम से अनुमति लेकर ही सडक तोडने की कार्यवाही शुरू करें। कार्य पूर्ण होने पर उसकी तत्काल मरम्मत करवाएं। विभाग की ओर से की जा रही जलपूर्ति की समय-समय जांच करें।  बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं मिशन के सदस्य सचिव विजय कुमार शर्मा ने विभाग की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया कि जिले में 1192 गांवों के लिए 333 योजनाएं स्वीकृत हैं। इनमें से 1176 गांवों के लिए 331 योजनाओं की निविदाएं आमंत्रित हो चुकी हैं और 1162 गांवों के लिए 329 योजनाओं के कार्य आदेश भी जारी हो चुके हैं। अब तक 235 योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं 94 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। अधीक्षण अभियंता ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक वार क्रियाशील घरेलू जल संबंध (एफएचटीसी) व हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति से अवगत करवाया।  अधिशासी अभियंता मोनेटरिंग मोहनलाल अरोडा ने अवगत करवाया कि कार्यों की गुणवत्ता जांच के बाद ही संबंधित फर्म को भुगतान किया जाता है। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं के संचालन एवं संधारण की वार्षिक आवश्यक अनुमानित लागत का भी अनुमोदन किया गया।   बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष कुमार, अनूपगढ़ वृत के अधीक्षण अभियंता हरपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पराग स्वामी अधिशासी अभियंता ग्रामीण प्रशांत खैरवा, आईईसी कंसलटेंट श्रवण पारीक व जल एवं स्वच्छता मिशन सदस्य अधिकारीगण एवं सभी सहायक अभियंतागण मौजूद रहे।  

प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी की रात भोपाल में ही रुकेंगे, 24 को सुबह 10 बजे करेंगे समिट का शुभारंभ

भोपाल भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) शुरू होगी। इसका शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे करेंगे। समिट में शामिल होने के लिए अब तक 30 देशों के राजदूत व काउंसलर ने सहमति दे दी है। कई देशों के उद्योगपति भी इसमें शामिल हगि। टूरिज्म, एनर्जी, माइनिंग, आईटी, एमएसएमई-स्टार्टअप और अर्बन के केंद्रीय मंत्री व केंद्रीय सचिव भी मौजूद रहेंगे। मुख्य समिट के बाद विभागों का अलग से शिखर सम्मेलन होगा। इसे लेकर राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में तैयारियां तेज हो गई हैं। करीब 250 एकड़ में डोम, अस्थाई कक्ष, कैंप के साथ लाइव एग्जीबिशन लगेगी। इसमें टेक्सटाइल से जुड़ी सेंट्रल इंडिया फैब्रिक एंड फैशन एक्सपो व ऑटो मोबिलिटी एक्सपो के साथ कला-संस्कृति से जुड़ी विलेज थीम (एमपी लेगेसी पवेलियन) होगी। एक्सपो में मप्र बॉन्ड के कपड़ों के साथ ऑटो की नई गाड़ियों और बाइक की प्रदर्शनी होगी। विलेज थीम में जिन गांवों की कला है, वहीं के लोग उसका प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं, दो दिन तक राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का पूरा आयोजन कार्बन फ्री रहेगा। सोलर से बिजली की सप्लाई होगी और जांचने के लिए एक्यूआई भी लगेगा। उद्योग विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निवेशकों के भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी बड़ी तैयारी हो रही है। करीब 25 जेट विमानों की पार्किंग वहां की जाएगी। इसके एक तरफ निवेश फ्रेंडली 19 नई नीतियों को एक-एक करके लागू किया जा रहा हैं, वहीं हर बड़े उद्योगपति के साथ वॉलेंटियर के तौर पर एक सीनियर अफसर को तैनात किया जा रहा है। बताया गया है कि समिट में तकरीबन 20 हजार निवेश (छोटे-बड़े) पहुंचने का अनुमान है। पीएम के साथ ये मंत्री भी… मोदी के आने का प्रारंभिक कार्यक्रम तय हो गया है। वे समिट से एक दिन पहले 23 फरवरी को भोपाल पहुंच सकते हैं। रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। अगले दिन 24 को राजभवन से ही सीधे मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। सीएम, मुख्यमंत्रियों के अलावा कुछ उद्योगपति भी उनसे मिल सकते हैं। समिट के उद्घाटन के बाद मोदी दोपहर 12 बजे से पहले भोपाल से रवाना हो जाएंगे। पीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पियूष गोयल, नितिन गडकरी, माइनिंग मंत्री जीकिशन रेड्डी को भी निमंत्रण भेजा गया है। इन उद्योगपतियों को निमंत्रण, 1000 विदेशी मेहमान रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, टाटा के एन चंद्रशेखरन और नोएल टाटा, विप्रो लिमिटेड के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, आईटीसी के संजीव पुरी, बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज, डॉ. रेड्डी लैब के सतीश रेड्डी की ओर से प्रारंभिक सहमति मिल चुकी है। समिट के लिए अब तक लगभग 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। मेहमानों को खास अनुभव देने के लिए भोपाल के आसपास 40-50 होम स्टे भी होंगे। साथ में एक टेंट सिटी भी डेवलप करने का प्लान है। कई देशों से मप्र में निवेश की उम्मीद कनाडा, जिम्बाब्वे, जर्मनी, मलेशिया, जापान, यूके, मोरोक्को, सेशल्स सहित 30 देशों के प्रतिनिधि आयोजन का हिस्सा बनेंगे। साथ ही टोगो, स्लोवेनिया, पोलैंड, पलाउ, रोमानिया, बुल्गारिया, म्यांमार, श्रीलंका सहित कई देशों के राजनयिक भी आएंगे। कई देशों की निवेश एजेंसी जैसे इन्वेस्ट ओटावा (कनाडा), टीआआईटीआर (ताइवान), एमए ट्रेड (मलेशिया), इटालियन ट्रेड, जेट्रो (जापान) भी आएंगे। साथ ही वर्ल्ड बैंक, वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसीज, पोलैंड डिप्लोमेटिक मिशन, इंटरनेशनल ट्रेड-इंवेस्टमेंट मिनिस्ट्री मलेशिया भी आयोजन का हिस्सा होगा।

दो नाबालिग लड़कियां ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ के दौरान बने एक दोस्त से मिलने के लिए घर छोड़कर भागी

नई दिल्ली आजकल ऑनलाइन गेमिंग का चलन बढ़ता जा रहा है और इसके दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के विकासनगर में सामने आया जहां दो नाबालिग लड़कियां ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ के दौरान बने एक दोस्त से मिलने के लिए घर छोड़कर भाग गईं। पुलिस की तत्परता और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के सहारे उन्हें पंजाब के राजपुरा में एक बस स्टैंड से सकुशल बरामद किया गया। विकासनगर के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय भतीजी और पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय सहेली अचानक बिना बताए घर से गायब हो गई हैं। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जब इसका खुलासा हुआ तो पता चला कि सारा कांड ऑनलाइन खेल से शुरु हुआ था। जांच में ऐसे हुआ खुलासा गुमशुदा लड़कियों की तलाश में पुलिस ने परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनकी जानकारी साझा की गई। इसी बीच, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पता चला कि दोनों लड़कियां हरियाणा के अंबाला में हैं। जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक वे वहां से निकल चुकी थीं। राजपुरा के बस स्टैंड पर मिलीं लड़कियां पुलिस लगातार लड़कियों की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। कुछ देर बाद पता चला कि वे पंजाब के राजपुरा में बस स्टैंड पर हैं। तुरंत ही पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ के दौरान बने एक मित्र से मिलने घर से निकली थीं। परिजनों को सौंपा गया पुलिस द्वारा पूछताछ में लड़कियों ने स्पष्ट किया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का आपराधिक कृत्य नहीं हुआ है। इसके बाद उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बच्चों और माता-पिता को सतर्क रहने की सलाह दी है। ऑनलाइन गेमिंग की बढ़ती लत बन रही खतरा यह मामला दर्शाता है कि ऑनलाइन गेमिंग सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि बच्चों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में जागरूक करें। जरूरी सावधानियां बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें। सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अजनबियों से बातचीत को नियंत्रित करें। बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। ऑनलाइन दोस्ती के संभावित खतरों को समझाएं।  

संजीदा से तलाक के 4 साल बाद, अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे आमिर अली

मुंबई टीवी की दुनिया के मशहूर एक्‍टर आमिर अली की जिंदगी में फिर से प्‍यार ने दस्‍तक दी है। साल 2021 में संजीदा शेख से आध‍िकारिक तौर पर तलाक के करीब 4 साल बाद वह अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं। आमिर के चेहरे पर इसकी खुशी साफ झलकती है। बीते दिनों आमिर तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें उनकी 5 साल की बेटी आर्या अली से मिलने नहीं दिया जा रहा है। अब पहली बार उन्‍होंने अपनी जिंदगी की ‘मिस्‍ट्री गर्ल’ और फिर से प्‍यार पाने के बारे में खुलकर बात की है। ‘ईटाइम्‍स’ से बातचीत में ‘कहानी घर घर की’ और ‘F.I.R.’ फेम आमिर कहते हैं, ‘मैं एक शर्मीला लड़का हूं। मुझे हर चीज पर शर्म आती है।’ आमिर को पिछले दिनों एक मिस्‍ट्री गर्ल के साथ स्‍पॉट किया गया था। बाद में ‘बॉम्‍बे टाइम्‍स’ ने खबर दी थी कि ये लड़की आमिर की नई प्रेमिका डांसर, कोरियोग्राफर और एक्‍ट्रेस अंकिता कुकरेती हैं। ‘उसने एहसास दिलाया, मेरे पास अभी भी दिल है’ अब आमिर ने कहा है, ‘मैं लंबे समय के बाद किसी को इस तरह से जान रहा हूं। हर कोई प्यार का हकदार है। बेशक, किसी को आगे बढ़ना था, और कोई अब आगे बढ़ रहा है। मैं खुश हूं, क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जान रहा हूं। यह अलग सा लगता है। अच्छा लगता है। मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं – मुझे इस बात का एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि मेरे पास अभी भी एक दिल है… यह सब अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने पहले। यह तो बस किसी एक शुरुआत है।’ आमिर अली बोले- मैं अपना एक परिवार बनाना चाहता हूं आमिर ने माना कि उन्होंने प्यार में कभी हार नहीं मानी। वह आगे कहते हैं, ‘जब भी कोई मुझसे इसके बारे में पूछता था, तो मैं जवाब देता था कि हर किसी को प्यार करना पड़ता है और मैं भी सेटल हो जाऊंगा। क्योंकि मैं भी एक परिवार बनाना चाहता हूं। मैंने मानसिक तौर पर कभी भी इन चीजों से हार नहीं मानी। कहीं न कहीं मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने दिल से जूझ रहा था। कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है, लेकिन फिर आपको नहीं पता कि क्या चल रहा है।’ ‘मैं पिछले साल बहुतों से मिला, फिर ये पसंद आईं’ तलाक के बाद के अपने वक्‍त और दर्द को बयान करते हुए आमिर अली ने कहा, ‘पिछले साल मैं बहुत से लोगों से मिल रहा था, लेकिन जैसे ही कुछ होता है, मैं भाग जाता था। मैं सोचने लगा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अब इस काबिल हूं, और फिर यह हुआ। यह सब एक हफ्ते के भीतर हुआ। मैं सोच रहा था – मैं ऐसा बर्ताव क्यों कर रहा हूं? मैं सामान्य से थोड़ा अध‍िक इमोशनल क्‍यों हो रहा हूं? फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे यह लड़की पसंद है।’ आमिर बोले- मैं किसी को समझा नहीं सकता था आमिर ने खुद को प्यार में दूसरा मौका देने की बात की। संजीदा शेख से तलाक पर उन्‍होंने कहा, ‘मैं कम शब्दों में कहूं तो मैं अच्छी स्थिति में नहीं था। लेकिन मुझे यह सब खुद ही करना था। मैं अब एक खुश और बेहतर इंसान हूं। इसमें कुछ समय लगा। मेरी लाइफ कभी विवादों में नहीं रही, लेकिन फिर जिस तरह से चर्चाएं शुरू हुईं, सबकुछ मुश्‍क‍िल हो गया था। मैं किसी को समझा नहीं सकता था, कोई भी समझ नहीं पा रहा था कि आखिर क्या हो रहा है।’ संजीदा शेख या बेटी के संपर्क में नहीं हैं आमिर अली आमिर और संजीदा के अलग होने के कुछ समय बाद ही उनकी एक बेटी आयरा हुई। लेकिन वह उनसे संपर्क में नहीं हैं। आमिर ने कहा, ‘मैं किसी के संपर्क में नहीं हूं। यह सब थोड़ा कॉम्‍प्‍ल‍िकेटेड है। मैं उन्‍हें शुभकामनाएं और प्यार देता हूं, लेकिन मैं उनसे संपर्क में नहीं हूं। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता।’ आमिर ने बताया तलाक पर क्‍यों साध रखी थी चुप्‍पी अलगाव की खबरों के बाद खबरों और सोशल मीडिया पर चर्चाओं ने आमिर को दुख पहुंचाया। वह कहते हैं, ‘बहुत कुछ लिखा गया, क्योंकि मेरी पूर्व पत्नी और मैंने इस बारे में बात नहीं करने और एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखने का फैसला किया, क्‍योंकि यह सब सार्वजनिक रूप से गंदी बातें करने जैसा होता। मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी ऐसा चाहता था। मैंने उसके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा, क्योंकि हम एक रिश्ता साझा करते थे। मैं कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बुरी बातें नहीं कर सकता, जिसके साथ मैं रहा हूं। लोग अटकलें लगा रहे थे और जो चाहें लिख रहे थे, लेकिन मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता।’ आमिर अली को OTT पर कई शोज के मिल रहे हैं ऑफर वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अली की झोली में इस वक्‍त OTT के कई शोज हैं। वो कहते हैं, ‘मैं ऐसे मुकाम पर हूं जहां मैं सिर्फ क्‍वालिटी वर्क करना चाहता हूं। मैंने टेलीविजन में काम किया है। आज मैं जो कुछ भी हूं, टीवी की वजह से हूं। मैं टीवी को कम नहीं आंक सकता, यह नहीं कहूंगा कि मैं टीवी पर अब काम नहीं करूंगा। लेकिन मैं अभी ओटीटी को एंजॉय कर रहा हूं। जिस तरह की स्क्रिप्ट आ रही हैं, उनमें से ज्यादातर ऐसी हैं जिन्हें मैं नहीं करना चाहता और जो बेहतर स्क्रिप्ट मैं करना चाहता हूं, वे शायद अभी किसी और के पास जा रही हैं। लेकिन मैं जल्दी में नहीं हूं।’

आर्थिक तंगी के चलते जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के वंशज शिरिश महाराज मोर ने आत्महत्या कर ली

 पुणे जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के ग्यारहवें वंशज शिरिश महाराज मोर ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने ऐसा कदम वित्तीय बाधाओं के चलते उठाया है. इस बात का जिक्र उन्होंने सुसाइड नोट में किया था, जिसे पुलिस ने उनके आवास से बरामद किया है. सुसाइड नोट में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह वित्तीय बाधाओं से आत्महत्या कर रहे हैं. शिरिश महाराज संत तुकारम महाराज के ग्यारह वंशज थे. उनके पास निगडी में इडली रेस्त्रां भी था. परिवार में उनके अलावा मां और पिता हैं. उनकी पिछले महीने शादी तय हुई थी. शादी अप्रैल या मई में आयोजित की जानी थी. लेकिन शादी से पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की घटना से देहुगांव में शोक की लहर दौड़ गई है. फिलहाल देहरोड पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि शिरिश महाराज अपने रूम में सोए थे. सुबह जब उनको उठाने के लोए परिवार के लोग गए तो उन्होंने अंदर जवाब नहीं दिया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने कुछ देर बाद दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ने के बाद परिजनों ने जब सामने की ओर देखा तो शिरिश महाराज पड़े थे. हालांकि, इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

डालचंद डाडिया के नेतृत्व में मां नर्मदा को अर्पित की गई भव्य चुनरी

खातेगांव/देवास जी हां आज नर्मदा जयंती के अवसर पर खातेगांव के समीप अजनास नगर से राजौर नर्मदा घाट तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। यह आयोजन डालचंद डांडिया द्वारा किया गया। डालचंद डांडिया ने बताया कि यह भव्य चुनरी यात्रा प्रति वर्षनुसार के अनुसार हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को अजनास से निबोरा बिलोदा होते हुए मां नर्मदा के राजौर तट पर जाती है जहां के ऊपर करीब तीन राज्य एवं कई जिलों से आए हुए मां नर्मदा के परम भक्त मां नर्मदा को विदाउट जोड़ वाली चुनरी अर्पण करते हैं। इस चुनरी यात्रा की यह विशेषता है कि इसमें चुनरी अजनास से पड़कर मां नरमा के नर्मदा के राजौर तट तक सब लोग पैदल चलते हैं डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष यात्रा संयोजक डालचंद डाडिया ने बताया कि चुनरी अर्पण करने की पश्चात महा आरती होती हैं एवं उसके बाद में शाम को दीपदान होगा और साथ ही साथ में पर्यावरण सुधार के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और विश्व जगत शांति के लिए मनोकामना की।

‘नागिन’ के 7वें सीजन में प्रियंका चाहर चौधरी की एंट्री!

मुंबई टीवी की ‘क्वीन’ कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी फेमस फ्रेंचाइजी ‘नागिन’ के 7वें सीजन का ऐलान कर दिया है। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा होने लगी है कि इस बार कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएगी! कई लोग प्रियंका चाहर चौधरी का नाम ले रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि इनकी मुराद पूरी हो गई है। जी हां, प्रियंका ने एक हिंट दिया है, जिसे देख फैंस अंदाजा लगा रहा रहे हैं कि वो ‘नागिन 7’ के लिए कंफर्म हो गई हैं! हालांकि, अभी तक ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है। एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी टीम के साथ बैठकर ‘नागिन 7’ के बारे में चर्चा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस बार का सीजन ‘सर्व सर्व श्रेष्ठ’ होगा। क्या प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया हिंट! अब प्रियंका चाहर चौधरी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये एक मिरर सेल्फी है। उनके मोबाइल कवर पर ‘नागिन’ का डिजाइन बना हुआ है। ये देखकर फैंस की एक्साइटमेंट चार गुना बढ़ गई है। फैंस दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ही इस शो में नजर आएंगी। लेकिन अभी तक एकता या प्रियंका ने इस पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है। इन एक्ट्रेसेस का भी लिया जा रहा है नाम प्रियंका के अलावा कुछ और एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आ रहे हैं। कुछ फैंस ‘नागिन 7’ में चाहत पांडे को देखना चाह रहे हैं तो कई शिवांगी जोशी का भी नाम ले रहे हैं। हालांकि, हीरोइन कौन होगी, इसके लिए इंतजार करना होगा। ‘दस जून’ में नजर आई थीं प्रियंका प्रियंका की बात करें तो वो ‘उडारियां’ शो में तेजो के रूप में अपनी दमदार एक्टिंग से फेमस हुई थीं। इसके बाद वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आईं, जहां वो टॉप-3 तक पहुंची थीं। उन्हें पिछली बार ओटीटी पर ‘दस जून’ सीरीज में देखा गया था। इसमें तुषार कपूर भी थे। ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुआ था। पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम अंकित गुप्ता से जुड़ता है।

भाजपा और आरएसएस संविधान के खिलाफ हैं क्योंकि संविधान दलितों और वंचितों को अधिकारों की गारंटी देता है: राहुल गांधी

नई दिल्ली कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशव्यापी जाति आधारित जनगणना की अपनी मांग को दोहराते हुए बुधवार को कहा कि वह उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब दलित और कमजोर वर्ग के लोग भारत के हर संस्था में शीर्ष पद संभालेंगे। गांधी ने यहां स्वतंत्रता सेनानी एवं दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में अपने संबोधन में यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान के खिलाफ हैं क्योंकि संविधान दलितों और वंचितों को अधिकारों की गारंटी देता है। ‘मैं दलितों के हितों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा’ उन्होंने कहा, ‘‘देश के मौजूदा सत्ता तंत्र और संस्थाओं में दलितों और वंचितों की कोई भागीदारी नहीं है… दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर वर्गों की सटीक संख्या का पता करने के लिए पूरे भारत में जाति जनगणना की आवश्यकता है।” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने के बाद बुधवार सुबह पटना पहुंचे। गांधी ने कहा, ‘‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब दलित और कमजोर वर्ग देश की हर संस्था में नेतृत्व की स्थिति में होंगे… और मैं दलितों के हितों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा।” ‘यह दलितों-पिछड़ों और आदिवासियों का धन’ उन्होंने कहा, ‘‘उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आप (दलितों) लोगों के इतिहास का कोई उल्लेख नहीं है। क्या देश में दलित प्रोफेसर परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार कर रहे हैं? उद्योग जगत की बात करें तो नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 25 सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया …यह दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का धन है।” गांधी ने कहा, ‘‘देश में 100 रुपये में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग सभी को मिलाकर हिस्सेदरी 6.10 रुपये है और इसे भी वो छीनने की कोशिश कर रहे हैं ।”  

बागली, कन्नौद, खातेगांव प्रवास के चलते जिला अध्यक्ष सेंधव का हुआ स्वागत

देवास जी हां भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रायसिंग सेंधव का बागली, कन्नौद, खातेगांव प्रवास के दौरान जगह-जगह भवय स्वागत हुआ जिसमें मुख्य रूप से बागली विधानसभा में विधायक मुरली बने सिंह भंवरा व भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सोनी व उनके समर्थको के द्वारा स्वागत हुआ। वही खातेगांव में विधायक आशीष शर्मा व कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पहारों से वर्षा कर स्वागत किया गया इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम सोनी व खातेगांव में  भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र राजावत व अन्य ढेरों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

जन विरोधी , किसान विरोधी केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाई गई

मुरैना /कैलारस /सबलगढ़ हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत केंद्रीय बजट का जनता द्वारा और किसानों द्वारा देश भर में पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस बजट में कृषि क्षेत्र में खाद, बीज और अन्य तरह के उपादानों पर दी जाने वाली सब्सिडी में और बजट आवंटन में लगातार कटौती की गयी है। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य रोजगार योजना मनरेगा के बजट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। बल्कि सही मायने में उसे कम किया गया है। इसी तरह से श्रमिकों की दुर्दशा को दूर करने की दिशा में भी कोई प्रावधान बजट में नहीं है। फसल बीमा योजना भी अपने हाल पर छोड़ दी गई है। मनरेगा में लगातार बजट प्रावधान बढ़ाने की जो मांग की गई है उसे भी अनदेखा किया गया है। न बजट बढ़ाया गया है  न कार्य दिवस बढ़ाए गए है और न ही पारिश्रमिक बढ़ाया गया है इसी तरह से अन्य सभी मदों में कटौती देखने को मिलती है। केवल 12 लाख की आमदनी पर टैक्स का जुमला मध्यम वर्ग को थमाने का प्रयास इस बजट में है। इसके अलावा जन पक्ष धरिता के कोई प्रावधान नहीं जोड़े गए हैं। देश भर में किसान संगठनों अखिल भारतीय किसान सभा/ मध्य प्रदेश किसान सभा सहित संयुक्त किसान मोर्चा ,सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स अन्य सभी की ओर से देश भर में व्यापक विरोध किया जा रहा है। जनता द्वारा, किसानों द्वारा श्रमिकों द्वारा विरोध लगातार जारी है। आज देश भर में बजट की प्रतियां जलाई गई है। इसी अनुक्रम में मुरैना में नेहरू पार्क पर, कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी पर और सबलगढ़ में अदालत तिराहे पर बजट की प्रतियों का दहन किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तिवारी ने बजट को जन विरोधी और किसान विरोधी करार दिया सभा में गयाराम सिंह धाकड़ ,राजेश गुप्ता, मुरारीलाल धाकड़, नरोत्तम नागर आदि ने संबोधित किया। इस कार्यवाही का नेतृत्व सर्वश्री अशोक कुमार, भोगीराम मित्तल ,जीवनलाल,कन्हैया लाल तहसील महा सचिव किसान सभा, भौरूलाल तहसील अध्यक्ष किसान सभा, पूर्व जनपद सदस्य रामकुमार श्रीवास, निरंजन शाक्य, नरेश शाक्य, एस एफ आई राज्य अध्यक्ष राजवीर धाकड़, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, बनवारी लाल, पावन धाकड़, बद्री प्रसाद धाकड़, हरि विलास सिंह  इजरायल खान, राम प्रकाश जादौन , संतोष सोलंकी,भानसिंह जादौन , जालिम सिंह धाकड़, मुकुट बिहारी शर्मा आदि ने किया। आगामी दिनों में भी बजट का व्यापक विरोध किया जाएगा।

चंदौली जिले में ट्रक और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे दो महिला श्रद्धालुओं की मौत,

चंदौली उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में ट्रक और बस की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पटना से महाकुंभ जा रहे दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। गंभीर हालत होने की वजह से उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी बस महाकुंभ में स्नान के लिए जा रही थी। इसी दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर आरटीओ ऑफिस के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में बस सवार दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम और स्थानीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची।  

ऐसे करें असली और नकली गुलाब जल की पहचान, नहीं तो त्‍वचा को होगा नुकसान

असली और नकली गुलाब जल के बीच फर्क जानना बहुत जरूरी है, क्‍योंकि नकली गुलाब जल हमारी त्‍वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। असली गुलाब जल प्राकृतिक और शुद्ध होता है, जबकि नकली गुलाब जल में कैमिकल्स होते हैं। असली गुलाब जल की खुशबू हल्‍की और ताजगी से भरी होती है, जबकि नकली गुलाब जल में तीव्र और आर्टिफिशियल खुशबू होती है। असली गुलाब जल की रंगत हल्‍की गुलाबी होती है, जबकि नकली गुलाब जल गहरे रंग का होता है। इसके अलावा, असली गुलाब जल पानी में घुलकर तुरंत समा जाता है, जबकि नकली गुलाब जल में ऑयल हो सकता है। असली गुलाब जल लगाने से त्‍वचा में कोई जलन नहीं होती, जबकि नकली गुलाब जल में जलन हो सकती है। इस बारे में डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉक्‍टर पुष्‍पेंद्र शर्मा से उन्‍होंने बताया इस बारे में। लिक्विड रूप में होता है असली गुलाब जल असली गुलाब जल की पहचान करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखें। असली गुलाब जल हमेशा लिक्विड रूप में होता है, न कि चिपचिपा या जेल फॉर्म में। बाजार में कई तरह के गुलाब जल बिकते हैं, जिनमें जेल बेस्ड मॉइश्चराइज़र भी शामिल हैं, लेकिन यदि गुलाब जल जेल फॉर्म में है तो यह शुद्ध नहीं होता। गुलाब जल में धुंधलापन और थोड़ी सी थिकनेस होती है इन दिनों गुलाब जल में मिलावट बहुत बढ़ गई है, इसलिए शुद्ध गुलाब जल को पहचानना जरूरी हो गया है। शुद्ध गुलाब जल में हल्का धुंधलापन और थोड़ी सी गाढ़ाई (थिकनेस) होती है। उसकी शुद्धता का पता जीभ पर लगाने से चलता है; यदि हल्का तीखापन महसूस हो, तो समझिए वह शुद्ध गुलाब जल है। यह संकेत उसके असली होने का प्रमाण है। गुलाब जल में नहीं होता है एल्‍कोहल असली गुलाब जल में कभी भी एल्कोहल नहीं होता। अगर आपका गुलाब जल जल्दी खत्म हो जाता है या भाप बनकर उड़ जाता है, तो यह नकली हो सकता है, क्योंकि इसमें एल्कोहल मिलाया जाता है। असली गुलाब जल धीरे-धीरे खत्म होता है और इसका इस्तेमाल करने से कोई समस्या नहीं होती। अगर यह जल्दी खत्म हो रहा हो, तो उसे बदल दें। खुशबू से पहचाने असली गुलाब जल पहचानने का सबसे आसान तरीका है उसे हाथ में लेकर रब करना। अगर रब करने पर गुलाब की तेज खुशबू आती है, तो उसमें केमिकल मिलाया गया है। अगर खुशबू हल्की या न के बराबर हो, तो उसकी क्वालिटी अच्छी मानी जा सकती है। असली गुलाब जल थोड़ा धुंधला और हल्का मैला दिखेगा, और जीभ पर तीखा महसूस होगा। उबालकर बनाया जाता है गुलाब जल आप जिस भी कंपनी का गुलाब जल खरीदें, उसके बारे में पूरी जानकारी लें कि उसे बनाने के लिए कौन सा तरीका अपनाया गया है। शुद्ध गुलाब जल डिस्टिलेशन (उबालकर) प्रक्रिया से बनता है, जबकि अगर किसी अन्य प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है, तो वह नकली हो सकता है। इन आसान तरीकों से आप गुलाब जल की शुद्धता का पता लगा सकते हैं और सुरक्षित उत्पाद का चयन कर सकते हैं।    

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन सेवाओं का संचालन

 भोपाल  यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजर रही है, जिसका विवरण इस प्रकार है:- एलएलटी-बनारस-एलएलटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01031 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 05 एवं 08 फरवरी 2025 को एलएलटी स्टेशन से मध्य रात्रि 00:05 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 06:45 बजे बनारस पहुंचेगी। (2 सेवाएं) 01032 बनारस-एलएलटी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 06 एवं 09 फरवरी 2025 को बनारस स्टेशन से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सायं 16:40 बजे एलटीटी पहुंचेगी। (2 सेवाएं) ठहराव:  ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार और वाराणसी। संरचना: दो वातानुकूलित 2-टियर, छह वातानुकूलित इकोनॉमी 3-टियर, 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन एवं 1 जनरेटर कार ।  नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01201 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.02.2025 को नागपुर से दिन में 12:00 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 11:50 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं) 01202 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.02.2025 को दानापुर से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं) ठहराव: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा। संरचना: दो वातानुकूलित 1 कम 2-टियर, एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 2 कम 3-टियर, 9 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन। नागपुर-दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 01203 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.02.2025 को नागपुर से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 13:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं) 01204 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.02.2025 को दानापुर से दोपहर 14:30 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 11:40 बजे नागपुर पहुंचेगी। (1 सेवाएं) ठहराव: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा। संरचना: दो वातानुकूलित 1 कम 2-टियर, एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 2 कम 3-टियर, 9 वातानुकूलित 3-टियर, 4 शयनयान श्रेणी और 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन। यात्री मेला स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा एनटीईएस ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक और बड़ा झटका लगा, अब इस दिग्गज अंपायर ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार

नई दिल्ली पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. बड़ी खबर है कि अंपायर नितिन मेनन ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी पैनल में शामिल ये अंपायर पाकिस्तान नहीं जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, अब भारतीय अंपायर नितिन मेनन ने भी ये फैसला लेकर पीसीबी को बड़ा झटका दिया है. यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी अंपायरों की लिस्ट में नितिन मेनन का नाम ही नहीं है. ये अंपायर करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग चैंपियंस ट्रॉफी में कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रॉ, एहसान रजा, पॉल राइफल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स वॉर्फ, जोएल विल्सन जवागल श्रीनाथ भी बाहर बड़ी खबर ये है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और आईसीसी के बेहद अनुभवी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं. उन्हें भी मैच रेफरी के पैनल में मौका नहीं मिला है. डेविड बून, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट और रंजन मदुगले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मैच रेफरी रहेंगे.   नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ का अनुभव नितिन मेनन 40 टेस्ट में अंपायरिंग कर चुके हैं, जिसमें वो 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे. वनडे में वो 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. जबकि टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है. वो 13 महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. जवागल श्रीनाथ का बतौर मैच रेफरी करियर काफी बड़ा है. ये दिग्गज 79 टेस्ट, 272 वनडे मैचों में मैच रेफरी रह चुका है. इसके अलावा 136 टी20 मैचों में भी उन्होंने ये काम किया है. हाल ही में श्रीनाथ विवादों में आए थे, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे टी20 में भारतीय टीम को सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी देने के फैसले पर मुहर लगाई थी. श्रीनाथ ने शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर खिलाने की इजाजत दी थी जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद हुआ.  

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

olympus

situs slot bet 200

slot gacor

slot qris

link alternatif ceriabet

slot kamboja

slot 10 ribu

https://mediatamanews.com/

slot88 resmi

slot777

https://sandcastlefunco.com/

slot bet 100

situs judi bola

slot depo 10k

slot88

slot 777

spaceman slot pragmatic

slot bonus

slot gacor deposit pulsa

rtp slot pragmatic tertinggi hari ini

slot mahjong gacor

slot deposit 5000 tanpa potongan

mahjong

spaceman slot

https://www.deschutesjunctionpizzagrill.com/

spbo terlengkap

cmd368

368bet

roulette

ibcbet

clickbet88

clickbet88

clickbet88

bonus new member 100

slot777

https://bit.ly/m/clickbet88

https://vir.jp/clickbet88_login

https://heylink.me/daftar_clickbet88

https://lynk.id/clickbet88_slot

clickbet88

clickbet88

https://www.burgermoods.com/online-ordering/

https://www.wastenotrecycledart.com/cubes/

https://dryogipatelpi.com/contact-us/

spaceman slot gacor

ceriabet link alternatif

ceriabet rtp

ceriabet

ceriabet link alternatif

ceriabet link alternatif

ceriabet login

ceriabet login

cmd368

sicbo online live