रंगीन आतिशबाजी के साथ बोडखी में होंगा 25 फिट रावण का दहन ।
25 feet Ravana will be burnt in Bodkhi with colorful fireworks.
- राम, लक्ष्मण , सीता की निकलेंगी आकर्षक झांकी ।
- राम राज्य उत्सव समिति के तत्वावधान में होंगा आयोजन, तय्यारिया शुरू ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमला नगर के उपनगरीय बोड़खी क्षेत्र में दुर्गा उत्सव की धूम है वहीं विजयदशमी को लेकर भी यहां तैयारिया जोरो पर चल रही है। मिली जानकारी अनुसार इस वर्ष बोडखी राम राज्य उत्सव समिति के तत्वावधान में विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा इस बार राम लक्ष्मण सीता की भव्य झांकी निकली जायगी साथ ही 25 फिट ऊँचाई वाले दशानंद का दहन रंगीन आतिशबाजी के साथ किया जाएगा ।
आयोजन के लिए बोडखी बाजार में विशेष साज सजा रोशनी व्यवस्था की गई है। साथ ही राम लक्ष्मण सीता वानर सेना की भी झांकी निकाली जाएगी इस विषय में जानकारी देते हुए राम राज्य उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रमोद हरोड़े ने बताया कि राम राज्य उत्सव समिति के द्वारा दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक योगेश पन्डग्रे, शैलेंद्र बडोनिया एसडीएम आमला तहसीलदार पूनम साहू,थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना,नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे,नपाउपाध्यक्ष किशोर माथनकर, प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे,
उन्होंने बताया कि,राम राज्य उत्सव समिति के तत्वावधान में इस वर्ष दशहरा कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसमें राम लक्ष्मण सीता की भव्य झांकी दुर्गा पंडाल से दशहरा मैदान तक निकली जाएगी जहा राम रावण का युद्ध होगा राम के द्वारा रावण के वद करने के बाद भव्य आतिशबाजी की जाएगी। इस वर्ष दशहरा मैदान में बहारी लोगो का प्रेवश निषेध होगा दशहरा मैदान में व्यापारीगण,वरिष्ठ नागरिकों के एव समिति के लोगो के लिए एक केम्पस बनाया जा रहा है उस केम्पस में ही सभी व्यवस्था की जायगी। प्रमोद हरोड़े ने बताया कि दशहरा कार्यक्रम शाम 6.30 से प्रारंभ किया जाएगा जो कि शाम 8 बजे तक होगा समिति ने सभी भक्तों से दशहरा कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है ।
BYU Cougars I do not even understand how I ended up here, but I assumed this publish used to be great