ब्रेकिंग न्यूज़: जहरीली शराब पीने से 25 लोगों की मौत ,सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
25 people died after consuming poisonous liquor in Kallakurichi
Tamil Nadu; 25 people died after consuming poisonous liquor in Kallakurichi
कल्लाकुरिची में 25 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है. मौत के आंकड़ों की पुष्टि कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने की है. 60 लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में 25 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई, वहीं 60 से ज्यादा लोगों कों हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में अवैध शराब बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से 200 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. जांच के बात पता चला कि शराब में जानलेवा मेथनॉल पाया गया था. इस घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर दुख जताया है और जिन लोगों का इलाज चल रहा है उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही मुख्यमंत्री ने अवैध शराब को बनने से रोकने में असफल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. तत्काल होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने x में पोस्ट शेयर करके दुख जताकर कहा है,” इस तरह के अवैध शराब बनने की जानकारी अगर जनता को मिलती है तो वह तत्काल सूचित करें. उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. कल्लाकुरिची में हुई मौतों पर राज्यपाल ने भी शोक जताया है और कहा कि इस तरह की घटनाएं अपने आप में चिंता का विषय हैं. समय-समय पर राज्य में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. इनसे यह पता चलता है कि राज्य में अवैध शराब की खपत को कम नहीं किया जा पाया है. यह बहुत बड़ी कमी है और चिंता का विषय भी.
इस घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. जहरीली शराब पीने से आए दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं.