2990 करोड़ रुपये से होगा शहरी सड़कों का निर्माण और मरम्मत – नगरीय विकास एवं आवास मंत्री

#image_title
शहरों की सड़कों की मरम्मत, निर्माण एवं रख-रखाव के लिये 2990 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि वर्ष 2023-24 में कायाकल्प अभियान के द्वितीय चरण के लिये 1200 करोड़ रुपये, विशेष केन्द्रीय सहायता (शहरी सुधार कार्यक्रम) के मास्टर प्लान की और 18 मीटर से अधिक प्रमुख सड़कों के निर्माण के लिये 1200 करोड़ रुपये और शहरी अधो-संरचना विकास निधि योजना में 590 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।