श्रीलंका में 60 भारतीय गिरफ्तार, ऑनलाइन स्कैम में शामिल होने का है आरोप
60 Indians arrested in Sri Lanka, accused of involvement in online scam
60 Indians arrested in Sri Lanka, accused of involvement in online scam
श्रीलंका के पेराडेनिया में एक पिता-पुत्र ने धोखेबाजों की मदद करने की बात स्वीकार की है. इस दौरान 57 फोन और कंप्यूटर जब्त किए गए. वहीं सबूतों के आधार पर 13 संदिग्धों को शुरुआत में गिरफ्तार किया.
श्रीलंका में आपराधिक जांच विभाग ने 60 भारतीयों को ऑनलाइन फाइनेंशियल स्कैम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी को 27 जून को कोलंबो के उपनगरीय इलाके मडीवेला और बत्तरामुल्ला तथा पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो से गिरफ्तार किया था.
पुलिस प्रवक्ता एसएसपी निहाल थलदुवा ने बताया कि सीआईडी ने इन इलाकों में एक साथ छापेमारी की, जहां से 135 मोबाइल फोन और 57 लैपटॉप जब्त किए. उन्होंने कहा यह कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत के बाद की गई, जिसे व्हाट्सएप ग्रुप में सोशल मीडिया इंटरैक्शन के लिए कैश का वादा करने का लालच दिया गया था. जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान यह पता चला कि पीड़ितों को प्रारंभिक भुगतान के बाद शेष पैसा जमा करने के लिए मजबूर किया गया था.
दुबई और अफगानिस्तान से हैं संबंध
डेली मिरर लंका अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के पेराडेनिया में एक पिता-पुत्र ने धोखेबाजों की मदद करने की बात स्वीकार की है. जानकारी के मुताबिक सीआईडी ने नेगोम्बो में एक आलीशान घर पर छापे के दौरान मिले महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर 13 संदिग्धों को शुरुआत में गिरफ्तार किया. इस दौरान 57 फोन और कंप्यूटर जब्त किए गए. वहीं नेगोम्बो में बाद की कार्रवाई में 19 अतिरिक्त गिरफ्तारियां हुईं, जिससे दुबई और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता चला. रिपोर्ट में बताया गया कि इन लोगों के संबंध स्थानीय और विदेशी दोनों से थे. वहीं सभी आरोपी धोखाधड़ी, अवैध सट्टेबाजी और जुए की विभिन्न गतिविधियों में शामिल थे
क्या होता है ऑनलाइन स्कैम?
इंटरनेट धोखाधड़ी और ऑनलाइन स्कैम एक प्रकार का साइबर अपराध या धोखा है जिसमें इंटरनेट का उपयोग किया जाता है. इसमें आपकी जानकारी के बिना आपके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, धोखा देना, पॉप-अप अलर्ट, चेन लेटर घोटाले आदि शामिल हैं. साइबर अपराधी इंटरनेट धोखाधड़ी करने के लिए कई तरह के हमले के तरीके और रणनीति अपनाते हैं.इस तरह के अपराध करने में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है.