एमपी में फॉरेस्ट टीम पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर पीटा, 2 डिप्टी रेंजर समेत 5 घायल

Deadly attack on forest team in MP, beaten with sticks, 5 injured including 2 deputy rangers
Attack On Forest Team :मध्य प्रदेश के कटनी जिले में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर बेरहमी से मारपीट की गई है। हमले में 2 डिप्टी रेंजरों के साथ 3 वन रक्षक घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिससे खफा होकर ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। जैसे-तैसे वो ग्रामीणों से जान बचाकर गांव से बचकर निकले हैं। फिलहाल, टीम की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर धरपकड़ शुरु कर दी है।
बता दें कि, जिले की ढीमरखेड़ा इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहरिया से सटी वनभूमि पर अतिक्रमण कर हल बैल से जुताई कर खेती की तैयारी कर ली गई थी। वन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पहले तो विरोध करते हुए वन्य टीम से जमकर गाली-गलौज की। इसपर भी उन्होंने बस नहीं किया और टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो डिप्टी रेंजरों और तीन वनरक्षक घायल हो गए। टीम से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।