परिवार में संस्कारों की परम्परा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा गायत्री परिवार: विधायक योगेश पंडाग्रे

Gayatri Parivar is doing excellent work for the tradition of values in the family: MLA Yogesh Pandagre
- शहर को हरा भरा करने हाथों में पौधा लेकर निकली गायत्री परिवार की महिलाएं ।
- संस्कृति और संस्कारों की परंपरा चला रहा गायत्री परिवार- (दुर्गादास उईके केन्द्रीय मंत्री)
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति बैतूल के तत्वावधान में वृक्षगंगा अभियान की पुर्णाहुति में एक सप्तपंर्णी का पौधा लगाकर 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की सफलता के सत्र दियें मान. दुर्गादास उईके केन्द्रीय (राज्य) मंत्री आदिम जाति मामले ने बताये और गायत्री परिवार के परिजनों को पर्ण समर्पण भाव से यज्ञ और गायत्री की सेवा करने हेतु एकजुट होकर समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।

वहीं आमला-सारणी विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने अपने उदबोधन में कहा कि गायत्री परिवार विभिन्न सामाजिक कुरितियों को खत्म करने और परिवार में संस्कारों की परम्परा कें लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। वहीं जिला समन्वय समिति के जिला समन्वयक डा कैलाश वर्मा ने बताया कि वे आमला विकासखण्ड में शक्तिसंवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रयाज क्रम में लगभग 5000 पौधों का रापेण करेंगें। प्रत्येक पौधों को ट्रीगार्ड या अन्य संसाधनों से सुरक्षा देने का काम युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार करेंगा।
आज रेल्वे स्टेडियम में सप्तपर्णी, आम, बरगद आदि के पौधें लगाकर ट्रीगार्ड से सुरक्षित किया गया बता दें की गायत्री परिवार जन सहयोग से ट्रीगार्ड लेकर तरूपुत्र बनवा रहें है जिसमें परिजन इस ट्रीगार्ड देकर प्रकृति के लिए अपना योगदान दे रहें है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने वृक्षगंगा अभियान के तरूपुत्र बनाने हेतु एक ट्रीगार्ड और पौधा लगाकर इस अभियान में अपना योगदान दिया और बताया की यह परंपरा नगर में चल पड़े तो हमारा शहर आने वाले 10 सालों में हरा-भरा हो जायेगा ।

इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों समेत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक वर्मा और अखिल विश्व गायत्री परिवार कें सैकड़ो परिजन मौजद रहें।