रक्षाबंधन पर जेल में खुली मुलाकात: जबलपुर केंद्रीय जेल प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

Open meeting in jail on Rakshabandhan: Jabalpur Central Jail Administration issued guidelines

जितेंद्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)
जबलपुर। रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भी केंद्रीय जेल जबलपुर में बंद कैदियों को उनके परिजनों विशेषकर बहनों से मिलने का अवसर मिल सकता है। जेल प्रशासन ने 9 अगस्त 2025 को संभावित खुली मुलाकात के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार, जेल में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसलिए परिजनों से सहयोग की अपील की गई है।
दिशा-निर्देश के मुख्य बिंदु:
नाम दर्ज कराने का समय:
सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। उसी के आधार पर मुलाकात की अनुमति दी जाएगी।
पुरुष बंदी की बहनें:
उन्हें जेल के विशेष प्रांगण में ले जाकर मुलाकात कराई जाएगी।
साथ में केवल महिलाएं और 5 वर्ष से छोटे बच्चे ही प्रवेश कर सकेंगे।
महिला बंदी की मुलाकात:
उनके भाई जेल के कार्यालय में पृथक रूप से मुलाकात करेंगे।
सामग्री पर रोक:
मुलाकात स्थल पर किसी भी प्रकार की वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
केवल सीलबंद राखी किट, जो जेल कैंटीन से ₹50 में खरीदी जा सकती है, मान्य होगी।
प्रतिबंधित वस्तुएं:
पर्स, मोबाइल, गुटखा, तंबाकू, बैग, भोजन आदि कड़ाई से प्रतिबंधित हैं।
तलाशी के दौरान प्रतिबंधित वस्तु पाई जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट: जेल प्रशासन ने परिजनों से अपील की है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें, ताकि यह शुभ अवसर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
जेल अधीक्षक, केंद्रीय जेल जबलपुर के आदेशानुसार जारी यह सूचना रक्षाबंधन के पवित्र रिश्ते को बनाए रखने का एक मानवीय प्रयास है, जो कैदियों और उनके परिजनों को एक दिन का स्नेहभरा मिलन प्रदान करता है।