ठेका मजदूरों से मजदूरी करा मजदूरी भुगतान करना भुला ठेकेदार ?

Did the contractor forget to pay wages to contract laborers?
- आठ माह से नहीं हुआ भुगतान, आर्थिक तंगी से जुझ रहे मजदूर ।
- मजदूरी भुगतान कराने कलेक्टर के नाम प्रेषित ज्ञापन श्रम अधिकारी, बी एस एन एल उच्च अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला, बैतूल। बी टी एस कलस्टर ठेका मजदूर बीते बीस पच्चीस वर्षों से बी एस एन एल में ठेका श्रमिक के रूप में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। गौरतलब हो कि उक्त कार्यरत मजदूरों को नवंबर 2024 से आज दिनांक तक आठ माह की मजदूरी का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है जिस कारण मजदूरों के सामने आर्थिक संकट आ गया है वहीं परिवार का गुजर बसर करने में भी कठिनाई आ रही है उन्होंने अपना लंबित भुगतान ठेकेदार से दिलाए जाने मंगलवार बैतूल पहुंच जिला कलेक्टर बैतूल के नाम संबोधित ज्ञापन श्रम अधिकारी बैतूल एवं बी एस एन एल उच्च अधिकारी बैतूल को सौंप ठेकेदार से लंबित भुगतान दिलाए जाने मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया मजदूरों को ठेकेदार द्वारा आठ माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया साथ ही ई पी एफ, वा ई एस आई भी नहीं काटा जा रहा है जिसे चालू करवाया जाए ।
ठेका मजदूरों ने कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से कार्यरत ठेका मजदूर हेमराज देशमुख, राजू दरवाई, केलु बारंगे, संतोष पारे,वासुदेव धुर्वे, जगदीश पंवार, बाबूलाल पंवार, अभिषेक मौजूद रहे।