नपा उपयंत्री ने निर्माणाधीन कार्यालय भवन का किया औचक निरीक्षण ।

The deputy engineer of the Municipal Corporation conducted a surprise inspection of the office building under construction.
- ठेकेदार को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
- कार्य की गुणवत्ता उपयोग की जा रही सामग्री एवं मापदंडों का किया निरीक्षण।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के रैदास वार्ड क्रमांक 01स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने नगर पालिका परिषद् आमला के नवीन भवन का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री शहरी विकास अधो संरचना योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत प्रगतिरत है नपा कार्यालय भवन की लागत एक सौ 98 लाख रूपये होना बताई जा रही है।

निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य शिव आदि शक्ति ट्रेडर्स छिंदवाड़ा द्वारा किया जा रहा है। प्रगतिरत नपा कार्यालय भवन निर्माण कार्य का गुरुवार नपा उपयंत्री सुभाष शर्मा, समय पाल गणेश हारोड़े, हरिदास पाटिल के संयुक्त दल ने कार्य स्थल पहुंच कार्य का औचक निरीक्षण किया। कार्य स्थल पर वर्तमान समय में ठेकेदार द्वारा कलाम बीम कार्य किया जा रहा है।
ठेकेदार की मौजूदगी में उपयंत्री ने कार्य में उपयोग की जा रही सामाग्री, रेत, गिट्टी,सीमेंट, लोहा सहित कार्य में उपयोग की जा रही सामाग्री एवं माप दंडों का बारीकी से निरीक्षण कर कार्य गुणवत्ता युक्त एवं तय निर्धारित माप दंडानुसार करने ठेकेदार को निर्देषित किया एवं ठेकेदार को अल्टीमेटम देकर कहा गुणवत्ता विहीन कार्य एवं सामग्री बर्दास्त नहीं की जाएंगी यह सुनिश्चित किया जाएं। वहीं ठेकेदार ने उपयंत्री को मौके पर कार्य से पूर्व लेब टेस्टिंग मापो का अवलोकन कराया एवं निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त एवं पारदर्शिता के साथ करने की बात कहीं गई।

वहीं नपा उपयंत्री सुभाष शर्मा ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया नवीन नपा कार्यालय भवन निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नपा द्वारा अधिकृत समय पाल गणेश हारोड़े, कर्मचारी हरिदास पाटिल की मौजूदगी में ठेकेदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है वहीं मेरे द्वारा भी निर्माण कार्य की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।