उत्कृष्ट पुलिस कार्यप्रणाली की हुई सराहना, डीजीपी डिस्क आवर्ड से नवाजे जाएंगेआमला टी आई राजेश सातनकर !

Excellent police functioning appreciated, Amla TI Rajesh Satankar will be honored with DGP Disc Award!
- उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के चलते प्रशस्ति पत्र एवं पदक से होंगा सम्मान ।
- बोड़खी चौकी प्रभारी का भी हुआ चयन ।
- 53 जिले में से 80 अधिकारियों का हुआ चयन, जिले के आमला थाने से दो अधिकारी शामिल
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! बैतूल जिले के थाना आमला में पदस्थ नवागत थाना प्रभारी राजेश सातनकर एवं बोड़खी चौकी प्रभारी अमित पंवार की उत्कृष्ट एवं बेहतर पुलिस कार्यप्रणाली की पुलिस विभाग द्वारा सराहना की गई है। गौरतलब हो की जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झरिया,एडिशन एस पी कमला जोशी, एस डी ओ पी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में मुलताई में पदस्थ रहने के दौरान निरीक्षक राजेश सातनकर एवं उपनिरीक्षक अमित पवार ने अपनी सूझबूझ से एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया था साथ ही बेहतर साक्ष्य और गवाह की प्रस्तुति के कारण इस प्रकरण में अभियुक्तों को जेल भेजे जाने में अहम भूमिका निभाई थी।बतादे फरवरी 2024 में नागपुर बैतूल हाइवे के खंबारा टोल नाके के पास एक ढाबे पर एक बुरी तरह जले हुए शव की शिनाख्त हुई लगभग 98 प्रतिशत जले होने के कारण उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था

टीआई सातनकर एवं उप निरीक्षक अमित पवार ने अपनी सूझबूझ से इस शव की शिनाख्त की और प्रकरण का पर्दाफाश किया । महाराष्ट्र के गोंदिया में रहने वाले म्यूजिक टीचर का वह शव था और इसकी हत्या उसकी बेटी और दामाद ने ही कर दी थी और उसे महाराष्ट्र के गोरेगांव से लगभग 300 किमी मुलताई के पास लाकर ढाबे पर जला दिया था।लगभग 98 प्रतिशत जले शव की शिनाख्त करना चुनौतीपूर्ण था किन्तु इन पुलिस अधिकारी ने अपनी सूझबूझ से इस प्रकरण को सुलझाया और हत्यारे बेटी दामाद को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया।मृतक के सिर के 12 सेमी लंबे बाल और खंबारा टोल नाके से घटना स्थल तक उस समय के वाहनों की आवाजाही और वाहन की रप्तार को आधार बनाकर केस की गुत्थी को सुलझाया।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि एवं बेहतर पुलिसिंग पर सभी ने आमला टी आई राजेश सातनकर एवं बोड़खी चौकी प्रभारी अमित पवार को बधाई प्रेषित की है।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस मप्र के 53 जिले में से 80 पुलिस अधिकारियों को सम्मान के लिए चुना गया जिसमें बैतूल जिले से दो अधिकारियों का चुना जाना जिले के लिए गौरव की बात है।वही बैतूल जिले के दो पुलिस अधिकारि राजेश सातनकर एवं अमित पवार सहित मप्र के 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया है।कैलाश मकवाना पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश द्वारा जारी पुलिस राजपत्र आदेश क्रमांक 1/2002 दिनांक 21/05/2002 में निहित प्रावधानों के तहत नवंबर 2024 के लिए आदेश जारी कर चयनित 80 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सूची जारी की है।

पुलिस विभाग द्वारा उल्लेखनीय और आसाधारण कार्यों के लिए विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न सम्मान और पुरस्कार से अपने विभाग के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को नवाजा जाता है।एक ऐसा ही सम्मान डीजीपी प्रशंसा पत्र और डिस्क अवार्ड पुलिस विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए दिया जाता है।यह विशेष पुरस्कार उन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों को सुलझाने और जनता की सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया है।