पूर्व मंत्री अरविंद भदोरिया के बंगले में बड़ी चोरी, अगल बगल रहते हैं अन्य मंत्रीगण

Big theft in former minister Arvind Bhadoria’s bungalow, other ministers live nearby
ग्वालियर। ग्वालियर में चोरों ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया के बंगले को निशाना बनाया. बंगले में घुसे अज्ञात चोरों ने यहां रखी चांदी की 2 मूर्तियां कुर्सियां और हलवाई का सारा सामान चुरा लिया. बंगले के चौकीदार हंसराज भदोरिया ने पड़ाव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें बताया कि कुछ समय पहले पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया के बंगले पर भंडारे का आयोजन हुआ था जहां हलवाई का सामान रखा हुआ था. बंगले से चोर 2 चांदी की मूर्ति, कुर्सियां, 15 बड़े भगोंने, दो बड़ी कढ़ाई, दो गैस सिलेंडर 50 थाली ले गए. घटना का पता तब लगा जब चौकीदार ताला खोलकर अंदर पहुंचा. देखा कि सारा सामान गायब था. चौकीदार की शिकायत पर पड़ाव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब उसकी तलाश शुरू कर दी है. खास बात यह है कि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया का बंगला रेस कोर्स रोड पर है. ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले भी इसी रोड पर है. इन्हीं बंगलों के बीच पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया का बंगला स्थित है