स्वस्थ मस्तिष्क, स्वस्थ शरीर में निवास करता है – जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव

A healthy mind resides in a healthy body – District Panchayat President Ganesh Yadav
हरिप्रसाद गोहे
आमला। जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 29 अगस्त, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्ग में लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल, आमला में बड़ोनिया (जी.एस.डी.एम.) के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव के मुख्य आतिथ्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीत श्रीवास्तव, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मनीष घोटे, सांदीपनि स्कूल प्राचार्य राजेश खैरवाल, हाईकोर्ट एडवोकेट शाहिद बेग के विशिष्ट आतिथ्य तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा महान खिलाड़ी एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। इसके पश्चात सभी उपस्थित विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस भी है, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विशिष्ट अतिथि उद्बोधन में सी.ई.ओ. संजीत श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना तथा फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक घोटे ने कहा कि आज का दिन देश में खेलों और फिटनेस गतिविधियों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने का अवसर है। इसके लिए प्रतिदिन कम से कम 60 मिनट शारीरिक गतिविधि आवश्यक है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी साहू ने कहा कि खेल केवल जीत और हार का माध्यम नहीं है, बल्कि ऐसा स्रोत है

जिससे हम आपसी भाईचारे, सहयोग और समानता को बढ़ावा देते हैं। सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य राजेश खैरवाल ने कहा कि जब विद्यार्थी खेलों में भाग लेते हैं तो उनमें अनुशासन, एकता और समानता की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के संयोजक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के रामनारायण शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर आमला का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों – मनोज रहडवे, निलेश रहडवे, मोहित ठाकुर एवं शेख हमीद – को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं में रस्साकशी (बालिका वर्ग) में टीम बिरसा मुंडा (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) विजेता रही तथा टीम रानी लक्ष्मीबाई (लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल) उपविजेता रही। बालक वर्ग में रस्साकशी में टीम चंद्रशेखर आज़ाद (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) विजेता एवं टीम रानी लक्ष्मीबाई (लाइफ कैरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई. स्कूल) उपविजेता रही। वॉलीबॉल (बालक वर्ग) में टीम सरदार वल्लभभाई पटेल (पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल) विजेता एवं टीम रामप्रसाद बिस्मिल (यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में सावित्रीबाई फुले (गर्ल्स स्कूल आमला), राजगुरु (मदरलैंड स्कूल आमला) एवं भगत सिंह (सेंट थॉमस स्कूल आमला) ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया तथा नगर पालिका के शिवप्रसाद गुजरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश बारस्कर, परवेज आलम, प्रदीप नागले, हरीभाऊ झरबड़े, श्रीराम कोकाटे, किशोरीलाल सोनपुरे, पृथ्वीराज चौहान, महेश देशमुख, श्रीमती शिवली गोस्वामी, श्रीमती रश्मि सोनी, श्रीमती मनीषा रावत, आशीष माकोड़े, सोनिका जोशी, दीपक रघुवंशी, भाग्यश्री पवार, ललिता दाबड़े आदि का विशेष सहयोग रहा। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।