प्रकृति और पर्यावरण दोनों महत्वपूर्ण है, पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने सभी को पौधा लगाना होंगा : न्यायधीश तपेश कुमार दुबे

Both nature and environment are important, everyone will have to plant trees to preserve and protect the environment: Judge Tapesh Kumar Dubey
- अंबेडकर महाविद्यालय में न्यायाधीश ने किया पौधारोपण ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! पंच _ज” अभियान के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में तहसील विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय आमला के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री तपेश कुमार दुबे (ए डी जे) आमला के मुख्य आतिथ्य एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति और पर्यावरण दोनों ही महत्वपुर्ण है पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करने हेतू सभी को अधिकतम पौधा लगाना होगा। न्यायधीश महोदय ने “पंच-ज ” अभियान के अंतर्गत पांच-ज जन, जल ,जंगल , जमीन , व जानवर की सुरक्षा का आह्वान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो गुलाबराव डोंगरे ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पृथ्वी को हराभरा रखना जरूरी है । महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे लक्ष्मी तरू , आम , नीम , अमरूद , केसिया व अशोक आदि का रोपण किया । इस अवसर पर प्रो मुकेश इवने, प्रो जगदीश ऊईके, डॉ. जगदीश पटिया , डॉ.पंचम सिंह कवड़े , प्रो. राजा अतुलकर , डॉ. सुनीता सोलंकी, प्रो लोकेश झरवडे, श्री सतीश बागडे, श्री दीपक हथिया,डॉ उमेश डोंगरे, डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी, डॉ संजय भटकर, डॉ ज्योति दातिर, प्रो आशीष सोनी, प्रो अनीता मानकर, प्रो देवीका देशमुख, श्री अभय डिंडोरे श्री दीपक कारले, श्री हजारी भलावी छात्र-छात्राएं , सुमरलाल इवने ,श्रीमती शीतल कवड़े (सहायक ग्रेड3 ) घनीराम गढ़ेकर ( परामर्शदाता , पीएलवी ) , महेश वराठे (पीएल वी) उपस्थित रहे ।