सैकड़ों परिजनों ने आमला नगर में धूम धाम से अखंड ज्योति एवं कलश का पूजन किया

Hundreds of family members worshipped the eternal flame and Kalash with great pomp in Amla Nagar
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! शांतिकुंज हरिद्वार से जिले के आमला तहसील में दिनांक 07 से 11 सितम्बर तक ज्योति कलश यात्रा 05 नव चेतना केंद्र के 50 गावों से भ्रमण कर आमला नगर में समापन किया | अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने बताया की तहसील आमला से रथ बैतूल तहसील में प्रवेश करेगा |

तहसील आमला में 05 दिन तक नव चेतना केंद्र बोरदेही, तोड़नवाडा, कुटखेड़ी, कन्हड़गाव,कुजबा, जम्बाडा, ससुन्द्रा एवं आमला नगर में भ्रमण कर शांतिकुंज हरिद्वार का सन्देश जन जन तक फैलाया | ज्योति कलश यात्रा का कलश हरिद्वार से आमला पंहुचा शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश यात्रा का कलश घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड से आमला विकासखण्ड के बोरी ग्राम पंचायत में प्रवेश किया एवं नव चेंतना केंद्र बोरदेही में भ्रमण किया ।

ज्योति कलश के स्वागत में गायत्री परिवार के सैकड़ो महिला पुरूषों द्वारा पुष्प वर्षा कर इस दिव्य कलश का स्वागत और पूजन किया। तहसील समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने बताया कि तहसील आमला के विभिन्न क्षेत्रों में रथ यात्रा का भव्य स्वागत एवं कलश पूजन किया गया। लगभग 5000 गायत्री परिजनों ने कलश पूजन किया। जिला युवा प्रकोष्ठ के निलेश कुमार मालवीय ने बताया कि ग्राम बोरदेही, कुजबा , जम्बाडा, अंधरिया एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला में पहुंचकर शाम को दीप यज्ञ संपन्न कर शांतिकुंज हरिद्वार का सन्देश दिया |

तहसील आमला में 07 से 11 सितंबर तक अलग अलग नव चेतना केंद्रों में रथ यात्रा का भ्रमण किया गया | टोली नायक विनायक धोटे एवं उपजोन समन्वय समिति के सदस्य एस पी डढोरे ने बताया की शांतिकुंज हरिद्वार अखण्ड ज्योति और वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में वृहद साधनात्मक कार्यक्रम चला कर मना रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार अनेक सामाजिक कुरितियों के उन्मूलन के लिए कार्य कर रहा है । गायत्री परिवार आमला के प्रमुख ट्रस्टी बी पी धामोड़े ने बताया की 19 दिसम्बर 2025 से 22 दिसम्बर 2025 तक शक्तिसंवर्धन 108 कुण्डीय यज्ञ में सामूहिक विवाह एवं अनेकानेक संस्कार भी नि:शुल्क सम्पन्न होंगें। इस हेतु युवा प्रकोष्ठ ने आव्हान किया है कि खर्चिली शादियों की बजाय इस यज्ञ कें माध्यम से नि:शुल्क विवाह करने युवा आगें आयें और अभी सें अपना पंजीयन करवा कर जरूरी दस्तावेज गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला या अपने करीबी गायत्री शक्तिीपीठ प्रज्ञापीठ चेतना केन्द्र या नवचेतना केन्द्र को सूचित कर विवाह आदि संस्कारों का दिन एवं दिनांक पता कर लेवें। ज्योति कलश यात्रा के साथ ठाकुरदास पवार धर्मेश्वर झाड़े वाहन चालक रमेश, के.के. सूर्यवंशी, बी आर देशमुख, सुनील गव्हाड़े, रिषभ पवार, राजेश मालवीय,जगदीश राठौर, जी आर खादिपुरे, मिथिलेश सोनी, ऋषि पंडाग्रे, कैलाश धाकड़,नत्थू चिल्हाते,बोरदेही के रमेश सूर्यवंशी, कुजबा के दिनेश चिल्हाटे, जम्बाडा से गुलाबराव देशमुख, धनराज चंदेल, ससुन्द्रा से संतोष कनाठे, सुनील सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गड़ेकर, जनपद अध्यक्ष गणेश यादव, जिला पंचायत सदस्य देवकी हरि यादव, छावल सरपंच राजू कापसे, ससुंद्रा सरपंच माथनकर एवं सभी नवचेतना केन्द्रों के गायत्री परिजनों के सहयोग से ज्योति कलश यात्रा संपन्न हुई |