खुली जेल परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा : अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया श्रमदान

Cleanliness fortnight in the open jail premises: Officers and employees donated their labour.

जितेन श्रीवास्तव
जबलपुर। आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत खुली जेल परिसर में बाहर की ओर स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अभियान में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर सहित 07 अधिकारी एवं 37 पुरुष तथा महिला कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। बताया गया कि शासन द्वारा संचालित इस अभियान के तहत आगामी दिनों में वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
जेल अधीक्षक तोमर ने कहा कि गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से पहले स्वच्छता और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
