जबलपुर : दुर्गा अष्टमी पर न्यू दुर्गा उत्सव समिति गोरखपुर ने किया विशाल भंडारा

Jabalpur: New Durga Utsav Samiti Gorakhpur organised a huge feast on the occasion of Durga Ashtami.

जितेंद्र श्रीवास्तव
जबलपुर। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर न्यू दुर्गा उत्सव समिति गोरखपुर की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष रतन यादव एवं सभी सदस्यों की अगुवाई में आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी और लोग माँ दुर्गा की भक्ति में सराबोर होकर प्रसाद वितरण का आनंद उठाते रहे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करते हैं बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना को भी मजबूत बनाते हैं।