स्वर्णकार समाज ने प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने लिया संकल्प, घर से थैला लेकर चलने आमजन से की अपील।

The goldsmith community resolved to make the city plastic-free and appealed to the public to carry bags from home.
- अज़ीमढ महाराज की जयंती पर नगर में निकाली भव्य शोभा यात्रा, होनहार बच्चों का किया सम्मान।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । स्वर्णकार समाज आमला द्वारा मंगलवार समाज के आराध्य अज़ीमढ महाराज जी की जन्म जयंती धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक जानो की अगवाई में नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में रथ पर सवार महाराज अज़ीमढ जी की झांकी आकर्षण का केंद्र लग रही थी। नगर के मुख्य मार्गो से गुजरी शोभा यात्रा का नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा का समापन नगर स्थित दादा दयालु लॉन पहुंच कर हुआ। बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान स्वर्णकार समाज द्वारा किया गया।

इस मौके पर समाज के लोगो द्वारा शहर की स्वच्छता एवं पर्यावरण सरंक्षण के उद्देश्य से नवाचार करते हुए प्लास्टिक मुक्त शहर का सन्देश दिया गया ।”न करिए अपने शहर को प्रदूषित व मैला—घर से निकलिए लेकर थैला”” समाज के वरिष्ठ जन कपड़े का थैला शहरवासियों को प्रदान करते हुए चल रहे थे, समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है, प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए स्वर्णकार समाज ने एक पहल की है,जो आगे भी विभिन्न स्तरों पर जारी रहेगी।

समाज के वरिष्ठ व प्रबुद्धजनों ने समाज की प्रगति को लेकर अपनी बात रखी। वरिष्ठों के विचारों के पश्चात स्वर्णकार समाज के भविष्य युवा पीढ़ी की बारी थी, समाज की परंपरा अनुसार शिक्षा,खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व युवाओ को सम्मानित किया गया। समाज के बच्चों को सम्मानित करते हुए बुजुर्गो ने कहा कि जब नई और कम उम्र की प्रतिभाएं समाज का नाम रोशन करती है तो भरोसा और प्रगाढ़ हो जाता है कि समाज की नई पीढ़ी भी समाज को उसी तरह आगे ले जाती रहेगी जैसी पिछड़ी पीढ़ियों ने किया है।
किसी भी समाज की समृद्धि उसमे नारी के महत्व से आंकी जाती है, मंगलवार को अजमीढ़ जी के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में समाज की नारिशक्तियो ने उत्साह के साथ बुजुर्ग माताओ का भी सम्मान एवं स्वागत किया गया के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। आयोजन स्थल पर बच्चों धार्मिक गीत पर पूरी कार्यक्रम मे समा बांदा सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकर्षित किया एवं समिति के सदस्य द्वारा विधायक महोदय का स्मृति चिन्ह देकर समाज की ओर से उनका सम्मान किया गया स्वर्णकार समाज आमला के अध्यक्ष श्री लोकेश सोनी जी ने सभी आभार प्रकट किया भोजन प्रसादी के उपरांत ये भव्य आयोजन समाप्त हुआ।