अंबेडकर महाविद्यालय में हुआ कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Legal literacy and awareness camp organized in Ambedkar College
हरिप्रसाद गोहे
आमला। तहसील विधिक सेवा समिति सिविल न्यायालय आमला जिला बैतूल द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. गुलाब राव डोंगरे के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आमला श्री तपेश कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के मुख्य वक्ता विद्वान न्यायधीश श्री तपेश कुमार दुबे ने कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए लैंगिक अपराध, पास्को एक्ट,भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधान तथा पीड़ित प्रतिकार योजना के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की साथ ही स्वयं जागरूक होकर समाज को जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया ।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. जगदीश ऊईके ने कहा कि कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को कानून के संबंध में जागरूक करना है ताकि यह विद्यार्थी अपने क्षेत्र एवं समाज को जागरुक कर समाज की सेवा कर सकें ऐसे शिविरों के माध्यम से ही समाज को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र न्याय प्राप्त करने के लिए जागरूक किया जा सकता है। प्रो ऊईके ने सभी के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शीतल कवडे,श्रीमती निर्मला नारे ,डॉ जगदीश पटैया,प्रो. लोकेश झरवडे ,डॉ पंचम सिंह कवडे ,डॉ. सुनीता सोलंकी, प्रो. राजा अतुलकर ,श्री सतीश बागडे ,श्री दीपक हटिया, डॉ. उमेश डोंगरे ,डॉ. संजय भटकर, डॉ. ज्योति दातिर, प्रो. आशीष सोनी, प्रो. देवीका देशमुख , प्रो. अनीता मानकर, प्रो. सतीश भूमरकर श्रीमती शीला दवंडे ,श्रीमती पूजा दवंडे,श्रीमती अंजीर दावड़े,श्रीमती मीनाक्षी भोपते ,श्रीमती यश्वी कहार,श्री दीपक कारले, श्रीमती राशि साहू, श्रीमती मीरा दुंदुभी,श्री भूपेंद्र चौकीकर,श्री जुबेर कुरेशी,श्री हजारीलाल भलावी,श्री संजीत भारती, श्री महेंद्र सिंगड़े सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बहुसंख्यक विद्यार्थी उपस्थित रहे।