नलखेड़ा: मां बगलामुखी मंदिर के बाहर खुलेआम बिक रहा नशा, SDM सर्वेश यादव की भूमिका पर उठे सवाल

Nalkheda: Drugs being sold openly outside the Maa Baglamukhi temple, questions raised about the role of SDM Sarvesh Yadav.
चंदा कुशवाह ( विशेष संवाददाता )
नलखेड़ा । मां बगलामुखी मंदिर आस्था और साधना का केंद्र, जहां रोज़ सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस पवित्र स्थल के बाहर अब नशे का कारोबार पांव पसार चुका है। मंदिर के आस-पास की दुकानों पर गुटखा, सिगरेट, भांग, गांजा और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है, और प्रशासन चुप है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस मंदिर के अध्यक्ष स्वयं उपखंड अधिकारी (SDM) सर्वेश यादव हैं। मंदिर व्यवस्था और वीआईपी प्रोटोकॉल की समीक्षा के लिए वे अक्सर यहां आते-जाते रहते हैं, फिर भी मंदिर के बाहर यह अवैध गतिविधि कैसे चल रही है?
क्या इन दुकानों को SDM की मौखिक मंजूरी मिली है, या फिर इनके पास कोई लिखित अनुमति पत्र मौजूद है?
यदि नहीं, तो प्रशासन की चुप्पी आखिर क्यों?
स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के बाहर इस तरह का वातावरण श्रद्धा के माहौल को कलंकित कर रहा है।
“जहां देवी की उपासना होती है, वहां नशे का कारोबार चलता देखना दुखद है,
एक भक्त ने नाराज़गी जताते हुए कहा।
मंदिर के चारों ओर फैले मादक पदार्थों की बिक्री न केवल धार्मिक गरिमा पर धब्बा है, बल्कि यह प्रशासनिक निष्क्रियता और लापरवाही का भी प्रतीक बन चुकी है।
अब श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक मांग कर रहे हैं कि मंदिर क्षेत्र में नशे के इस कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए।