एसडीएम ने लोक सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण।त्योहारों को दृष्टिगत रख होटलों की जांच कर लिए सेंपल

SDM conducted a surprise inspection of the Public Service Centre. Keeping the festivals in mind, samples of hotels were checked.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। अनुविभागीय राजस्व सर शैलेन्द्र बड़ोनिया ने आज सोमवार लोकसेवा केंद्र आमला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने लोकसेवा केंद्र के अभिलेखों एवं केंद्र की जानकारी लेकर लोकसेवा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वही आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रख आज सोमवार दिनांक 13.10.2025 को जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आदेश एवं अभिहित अधिकारी शैलेंद्र बडोनिया के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला बैतूल के जांच दल द्वारा

आमला शहरी क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों गीतांजलि रेस्टोरेंट, शारदा स्वीट्स बस स्टैंड, साहू संस एंड एंटरप्राइजेज और राजा होटल की जांच की तथा विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 11 नमूने लिए जिनमे मिष्ठान के 6 नमूने, नमकीन के 4 नमूने एवं कंडेंस्ड मिल्क का 1 नमूना संग्रहित किया गया ।जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच दल द्वारा लगभग 10 किलोग्राम दूषित/बासी मिठाई नष्ट करवाई गई एवं कारोबारी को नोटिस जारी किया जा रहा है।

खाद्य पदार्थों के नमुनो की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।