एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला के कर्मियों और परिवारों के साथ मनाई दिवाली ।
Air Marshal Vijay Kumar Garg at Air Force Station Amla
- ‘हर काम देश के नाम’
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मेंटेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एयर फ़ोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (अफवा) क्षेत्रीय की अध्यक्ष, श्रीमती ऋतु गर्ग के साथ, 19 अक्तूबर 2025 को दिवाली मनाने के लिए एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला में कर्मियों और उनके परिवारों से मिलने पहुँचे।
इस अवसर पर, एयर मार्शल गर्ग ने एयर वॉरियर्स, डीएससी कर्मियों और सिविलियनों के साथ बातचीत की और मिठाइयाँ वितरित कीं। उन्होंने सभी कर्मियों का अभिवादन किया और उनसे त्योहार को उत्साह और सुरक्षा के साथ मनाने का आग्रह किया।
श्रीमती ऋतु गर्ग ने भी एक अलग मिलन समारोह में संगिनियों के साथ बातचीत की।
उन्होंने सभी को खुशहाल और सुरक्षित दिवाली, निरंतर सफलता, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएँ दीं।
एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर महेश ने उन्हें स्टेशन पर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, जो खुशी और एकता की भावना को बढ़ावा दे रही थीं।
