नलखेड़ा के साईं श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन
Sai Srivastava of Nalkheda won the gold medal in the national wrestling competition, bringing glory to the state.
चंदा कुशवाह (संवाददाता)
नलखेड़ा । नगर के होनहार खिलाड़ी साईं श्रीवास्तव ने विद्या भारती द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन से 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
मूल रूप से नलखेड़ा निवासी साईं श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल श्रीवास्तव के पुत्र हैं। साईं वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर, मारूतीगंज (उज्जैन) में अध्ययनरत हैं, जहां वे शिक्षा के साथ खेल में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रतियोगिता में देशभर से आए नामी पहलवानों के बीच साईं ने अपने मजबूत इरादों और शानदार दांव-पेच से सभी को मात दी। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
साईं की इस उपलब्धि से नलखेड़ा नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। नगरवासियों, विद्यालय परिवार और खेल प्रेमियों ने साईं को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने छोटे से कस्बे से निकलकर यह सिद्ध किया है कि मेहनत और लगन से किसी भी मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है।
साईं श्रीवास्तव की यह जीत न केवल उज्जैन संभाग बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय बनी है।
