पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम राठौर ने उठाई आवाज — वर्षों से बंद मट पंप से नागरिकों को नहीं मिल रही सुविधा, ओडीएफ श्रेणी पर भी उठे सवाल
Former Nagar Panchayat President Prem Rathore raised his voice – the water pump, which has been out of service for years, has been depriving citizens of its services, and questions have also been raised about the ODF category.
चंदा कुशवाह (संवाददाता)
नलखेड़ा। नलखेड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ा मट पंप अब नगरवासियों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। इस संबंध में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम राठौर ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि नगर पंचायत की पूर्व परिषद द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए यह मट पंप खरीदा गया था, ताकि घर-घर बने सेफ्टिक टैंकों की सफाई आसानी से की जा सके। लेकिन यह मट पंप लंबे समय से खराब होकर बेकार पड़ा है, जिससे नगर के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है।
राठौर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा घर-घर शौचालय और सेफ्टिक टैंक बनवाए गए थे। इन टैंकों की समय-समय पर सफाई आवश्यक होती है, जिसके लिए नगर पंचायत ने मट पंप खरीदा था। नागरिक एक निश्चित शुल्क देकर इसकी सेवा लेते थे, जिससे नगर पंचायत को राजस्व भी प्राप्त होता था और नागरिकों को सुविधा भी मिलती थी।
पूर्व अध्यक्ष राठौर के अनुसार, प्रशासक काल के दौरान से यह मट पंप खराब पड़ा हुआ है। कुछ माह पूर्व इसे दुरुस्त करवाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके चलते नागरिकों को मजबूरी में अन्य नगरों जैसे सारंगपुर से मट पंप मंगवाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। हाल ही में एक स्थानीय नागरिक ने सारंगपुर से मट पंप बुलाकर अपने टैंक की सफाई करवाई।
उन्होंने बताया कि नया मट पंप खरीदने पर लगभग 3 से 4 लाख रुपये का खर्च आएगा, जबकि पुराने पंप को कुछ हजार रुपये में ही ठीक किया जा सकता है। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नागरिकों की इस मूलभूत सुविधा की ओर नहीं जा रहा है।
ओडीएफ डबल प्लस श्रेणी पर उठे सवाल
पूर्व अध्यक्ष प्रेम राठौर ने यह भी बताया कि नलखेड़ा नगर पंचायत ओडीएफ डबल प्लस श्रेणी में शामिल है, जिसमें मट पंप की उपलब्धता अनिवार्य शर्तों में शामिल है। ऐसे में वर्षों से बंद पड़े मट पंप के कारण नलखेड़ा की ओडीएफ श्रेणी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
राठौर ने जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत से आग्रह किया है कि नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मट पंप को शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए, ताकि नगरवासियों को इस आवश्यक सेवा से फिर से जोड़ा जा सके।
