रामलीला देखने बोरी गांव में उमड़ रहा, दर्शकों का अपार जन शैलाब।
A huge crowd of spectators is gathering in Bori village to watch Ramleela.
- विजय स्वालंबी रामलीला मंडल खापा ने सजाई मां दुर्गा की झांकी, किया धनुष यज्ञ का मंचन।
- आयोजन के संयोजक गणेश यादव ने रामलीला देखने पहुंचने की अपील ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । ब्लॉक मुख्यालय आमला से महज कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम बोरी में ग्राम वासियों के सहयोग से जिला स्तरीय रामलीला प्रतियोगिता का भव्य एवं शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजित प्रतियोगिता में जिले भर से रामलीला मंडल पहुंच अपनी प्रस्तुति रामलीला मंच से दे रहे हैं।

वहीं स्थानीय रामलीला मंडल भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आयोजन को सफल बना रहे हैं। रामलीला प्रतियोगिता देखने बोरी गांव में बड़ी संख्य में दर्शक पहुंच रहे हैं। समिति के संयोजक गणेश यादव ने आमजन से कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में पहुंचने अपील की वहीं बताया गया समिति द्वारा रामलीला देखने दर्शकों के लिए माकूल इंतजामात किए गए हैं।

गौरतलब रहे कि रामलीला प्रतियोगिता के तृतीय दिवस पर विजय स्वालंबी रामलीला मंडल खापा ने सार्वजनिक मंच धनुष यज्ञ की शानदार प्रस्तुति दी जिसका उपस्थित दर्शकों ने तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया वहीं मंडल द्वारा सजाई गई मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही बतादे इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि किसन सिंह रघुवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आमला, पंकज दारोटिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला,संजय सूर्यवंशी श्री रामपाल मोड़क, राजू मालवीय, विट्ठल बारस्कर, सुखदेव यादव, मनोज रेहढवे, सतीश पुंडे ,राजूकापसे, नारायण मालवी सहित हजारों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।