ग्राम बोरी के सैनिकों ने रामलीला में देखा राम भरत मिलाप, की सफल आयोजन की सराहना।
Soldiers of village Bori watched Ram Bharat Milap in Ramleela and appreciated the successful organization.
- पांचवे दिन तिरमहू रामलीला मंडल ने दी शानदार प्रस्तुति, दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह।
हरिप्रसाद गोहे
आमला/ बोरी। ग्राम बोरी में आयोजित हो रही रामलीला प्रतियोगिता में आमंत्रित मंडलों द्वारा प्रतिदिन एक से बढ़कर एक मंचन की प्रस्तुति बोरी के रामलीला मंच से दी जा रही है।

आयोजन समिति के संरक्षक गणेश यादव ने बताया आयोजित रामलीला प्रस्तुति देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच कलाकारों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के पांचवें दिन ग्राम तिरमहु की रामलीला मंडल के द्वारा राम भरत मिलाप का शानदार मंचन किया गया । जिसे बतौर मुख्य अतिथि ग्राम बोरी खुर्द के सैनिकों ने देखा और ग्राम बुरी खुर्द के आयोजन समिति की सराहना की गई ।
इस दौरान भारी संख्या में दर्शकों ने कार्यक्रम को देखा इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था ।