ख़बर का असर : मनरेगा मजदूरों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, ग्राम ठानी में शुरू हुआ रोजगार गारंटी कम, बोले मजदूर गांव में ही मिल गया कम, अब नहीं करेंगे पलायन ।
Impact of the news: Smiles returned on the faces of MNREGA workers, employment guarantee work started in village Thani, workers said they got less in the village itself, now they will not migrate.
हरिप्रसाद गोहे
आमला / ठानी। ग्राम पंचायत ठानी के मनरेगा में मजदूरों ने उन्हें ग्राम बीते तीन माह से मजदूरी कार्य नहीं मिलने का शिकायती ज्ञापन बुधवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला को प्रेषित किया गया था।

प्रेषित ज्ञापन में उल्लेखित ठानी ग्राम के मनरेगा मजदूरों की जायज मांगों को सहारा समाचार ने (मनरेगा में मजदूरी बंद मजदूरी पाने दूसरे राज्यों में पलायन करने मजबूर ठानी ग्राम के वाशिंदे नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था।
Read more: मनरेगा में मजदूरी बंद, मजदूरी पाने दूसरे राज्यों में पलायन करने मजबूर ठानी ग्राम के वाशिंदे।
आज गुरुवार ग्राम ठानी में मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब निर्माण कार्य में काम मिला।
इस दौरान मजदूरों के चेहरे पर मायूसी की जगह खुशी दिखाई दी । बोले गांव में ही मिल गया कम अब नहीं करेंगे बाहर पलायन।।