नलखेड़ा में सरदार पटेल जयंती पर भव्य रैली
 
                Grand rally on Sardar Patel Jayanti in Nalkheda
- समस्त पाटीदार समाज नलखेड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह
चंदा कुशवाह ( संवाददाता )
नलखेड़ा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज नलखेड़ा में समस्त पाटीदार समाज नलखेड़ा द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर में सुबह से ही उत्साहपूर्ण माहौल रहा और लोगों में विशेष जोश देखा गया।
नगर के प्रमुख मार्गों को आकर्षक पुष्प सजावट, रंग-बिरंगे झंडों एवं स्वागत द्वारों से सजाया गया था। बच्चों व युवाओं की टोलियों द्वारा देशभक्ति गीतों, ढोल-ढाकों और बैंड-बाजों के साथ रैली निकाली गई। महिलाओं ने परंपरागत परिधानों में भाग लेकर समाज की एकता और सांस्कृतिक गौरव को प्रकट किया।
रैली नगर के मुख्य मार्गों से होकर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहाँ उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समाजजनों द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के नारों से शहर गुंजायमान होता रहा।
इस अवसर पर श्री गोविंद पाटीदार (निवासी टोलक्याखेड़ी) ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने अपने लोहे जैसे संकल्प, अदम्य साहस और दूरदर्शिता के बल पर देश को एक सूत्र में बांधकर इतिहास रचा। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए राष्ट्रहित, समाज उत्थान और एकजुटता की भावना को निरंतर मजबूत करें।
वक्ताओं ने कहा कि पाटीदार समाज सदैव राष्ट्र सेवा, कृषि उन्नति, सामाजिक सद्भाव और जनकल्याण में अग्रणी रहा है, और आगे भी यही परंपरा जारी रहेगी। समाज द्वारा भविष्य में शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों को और मजबूत करने का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवा वर्ग, महिला शक्ति सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। शोभायात्रा एवं श्रद्धांजलि समारोह उत्साह और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
 
				 
                                             
                                             
                                             
															 
															