मलवे परिवार ने पिता की पुण्यतिथि पर अस्पताल को की व्हील चेयर भेंट ।
Donated a wheelchair to the hospital on father’s death anniversary.
- अनुकरणीय पहल की शुरुआत।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। नगर के वार्ड क्रमांक 12 भवानी नगर इलाके के रहवासी मालवे परिवार द्वारा एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपने प्रियजन की स्मृति में सिविल अस्पताल आमला को व्हील चेयर भेट की

मालवे परिवार की बेटी और समाजसेवी गीता मालवे ने बताया पिता स्व श्यामसुंदर मालवे की स्मृति में आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर सिविल अस्पताल आमला को व्हील चेयर भेंट की है तथा जरूरतमंद को कंबलों का वितरण करेंगे।अपने पिता को याद करते हुए गीता मालवे ने कहा कि पिता जी ने हमेशा ही हम सब को यही सिखाया था कि हमेशा जरूरतमंद की मदद करो आज उन्हीं की सीख का अनुसरण करते हुए आज हम यह जनकल्याणकारी कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर विचार रखते हुए डॉ अशोक नरवरे ने कहा कि इस प्रकार का कार्य प्रेरणादाई है अपने प्रियजन की स्मृति को संजोए कर रखने का यह सबसे अच्छा उदाहरण है।इस प्रकार के कार्यों से हम खोए हुए प्रियजन की अमिट यादों को सहेज कर रख सकते है।वहीं इस अवसर पर परिजनों द्वारा मरीजों को फल भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर डॉ अशोक नरवरे (बी एम ओ),डॉ प्रदीप जयंत, डॉ राकेश बचले, डॉ दर्शन जायसवाल,सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।इस अवसर पर मालवे परिवार की माता जी श्रीमती शांता मालवे,जितेंद्र मालवे,उर्वशी मालवे,जितेश मालवे,राकेश मालवे,गीता मालवे,लक्की वस्त्राने, सिद्धार्थ मालवे आदि उपस्थित थे ।