जरूरतमंदों की मदद करने प्रगतिशील व्यापारी संगठन सदैब तत्पर: अनिल सोनी
Progressive business organizations are always ready to help the needy: Anil Soni
- आगजनी घटना से प्रभावित दुकानदारों को प्रदाय की आर्थिक सहायता।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मेन रोड आमला में सड़क किनारे तिरपाल लगाकर छोटा मोटा व्यापार करने वाले दुकानदारों की दुकानें बीते दिनों आगजनी घटना की शिकार हो gai थी।जिस कारण उनके सामने आर्थिक संकट आ गया था। आर्थिक संकट से जूझ रहे दुकानदारों पर आए संकट की इस घड़ी में आमला के समाजसेवी संगठन से जुड़े लोग अब आगे आ रहे है। मिली जानकारी अनुसारत लोगो ने राहत राशि एकत्रित कर प्रारंभिक रूप में आज प्रभावित दुकानदारों को सौंपी। जिसमें आगजनी घटना से प्रभावित दुकानदार मिथुन साहू और राजेश साहू को एकत्रित सहयोग राशि प्रदान की ।
और दुकानदारों को हिम्मत दी और कहा कि हम सभी आपके साथ है आपको जो भी और सहयोग होगा वह हम सभी मदद करेंगे।इस मौके पर राजेश सातनकर टी आई आमला,अनिल सोनी अध्यक्ष प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला,किशोर गुगनानी,राजीव मदान,चंद्रशेखर सोनी,मनोज देशमुख अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आमला,यशवंत चढ़ोकार, ,मनोज विश्वकर्मा,देवेंद्र राजपूत,कमल अरोरा,यश सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।इस दौरान टी आई राजेश सातनकर ने कहा कि जरूरतमंद की सहायता के लिए समाजसेवी लोगों का आगे आना आमला के लोगो की सहृदयता और श्रेष्ठता को प्रदर्शित करता है।समाज के लिए यह अनुकरणीय पहल है।इस अवसर पर प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि हमारा संगठन हर जरूरतमंद दुकानदार की सहायता को हमेशा से ही अग्रणी रहता है।छोटे से छोटे दुकानदार से लेकर सभी दुकानदारों की मदद के लिए हम सदैव ही तत्पर रहते हैं।प्रगतिशील व्यापारी संघ का हमेशा से ही यही प्रयास रहा है कि जरूरतमंद को समय पर मदद मिले।हम सभी इसके लिए प्रतिबद्ध है।