अंबेडकर महाविद्यालय में दिखाया गया राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम”के 150 वीं वर्षगांठ समारोह नई दिल्ली का सीधा प्रसारण
Live telecast of 150th Anniversary Celebration of National Song “Vande Mataram” shown at Ambedkar College, New Delhi.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला में “वन्दे मातरम” राष्ट्र गीत के 150 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन मे समस्त प्राध्यापक अधिकारी, कर्मचारियों एवं उपस्थित विद्यार्थियों ने सामूहिक राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का संपूर्ण गायन किया। माननीय प्रधानमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय उपराज्यपाल दिल्ली तथा माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली माननीय मंत्री महोदय संस्कृति विभाग मंत्रालयके विशिष्ट आतिथ्य में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150वें वर्षगांठ समारोह का सीधा प्रसारण महाविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में दिखाया गया।

इस अवसर पर प्रो मुकेश इवने, प्रो जगदीश ऊइके,डॉ जगदीश पटैया,प्रो. लोकेश झरवडे,डॉ पंचम सिंह कवडे,डॉ. सुनीता सोलंकी,प्रो. राजा अतुलकर, डॉ उमेश डोंगरे, डॉ राजेंद्र गिरि गोस्वामी,डॉ.संजय भटकर,डॉ. ज्योति दातीर, डॉ. कल्पना बारस्कर, प्रो सारंग लाड़विकर,प्रो. आशीष सोनी, प्रो. देवीका देशमुख , प्रो. अनीता मानकर,श्रीमती शीला दवंडे , श्रीमती पूजा दवंडे,श्रीमती,श्रीमती मीनाक्षी भोपते ,श्रीमती यश्वी कहार,श्री दीपक कारले, श्रीमती राशि साहू, श्रीमती मीरा दुंदुभी, श्री भूपेंद्र चौकिकर, श्री जुबैर कुरैशी,श्री हजारीलाल भलावी,श्री संजीत भारती, श्री महेंद्र सिंगड़े सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बहुसंख्यक विद्यार्थी उपस्थित रहे।