जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सदस्यों के साथ किया शॉपिंग कांपलेक्स निर्माण कार्य का निरीक्षण।
District President, Vice President along with members inspected the construction work of the shopping complex.
- ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध ग्राम सरकार,
- ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने, जनपद में हो रहा शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य,
- अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, गणमान्य जनपद सदस्यों ने किया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण
हरिप्रसाद गोहे
आमला। ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने गुरुवार जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव, उपाध्यक्ष किसन सिंह रघुवंशी क्षेत्र के गणमान्य जनपद सदस्यों के मार्गदर्शन में ग्राम सरकार पूर्णतः मुस्तैद है।

अध्यक्ष गणेश यादव ने बताया जनपद की आय बढ़ाने एवं ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर गणमान्य जनपद सदस्यो की सहमति व उनके नेतृत्व में कार्यालय जनपद पंचायत आमला परिसर में सर्व सुविधा युक्त शॉपिंग कॉम्लेक्स का निर्माण कार्य प्रगतिरत हे।
किए जा रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य को देखने पूरी टीम के साथ जनपद अध्यक्ष कार्य स्थल पर पहुंचे थे।जहां प्रगतिरत निर्माण कार्य व कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण गणमान्य सदस्यों की मौजूदगी में कर निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

वहीं जनपद उपाध्यक्ष किसन सिंह रघुवंशी ने कहा सभी गणमान्य सदस्यों की सहमति एवं उनके नेतृत्व में सर्वसुविधा युक्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहाँ क्षेत्र के ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार करने का साधन मिलेगा साथ ही जनपद की आय का स्रोत बढ़ेगा जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करा शापित कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा यही हमारी प्राथमिकता रहेंगी। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या जनपद सदस्य मौजूद रहे।