श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने मेधावी विद्यार्थियों को दी प्रोत्साहन राशि ।
Shriji Sugar Mill management gave incentive money to meritorious students.
- तीन वर्ष से गन्ना उत्पादक किसानों के मेधावी बच्चों को किया जा रहा प्रोत्साहित ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला/बैतूल । जिले के सोहागपुर में स्थित श्रीजी शुगर एंड पावर प्रा लिमिटेड कंपनी के द्वारा सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन बखूबी किया जा रहा है। प्रबंधन के द्वारा तीन वर्ष पूर्व गन्ना उत्पादक किसानों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की योजना की शुरूआत की थी। इस वर्ष इस योजना के तहत 24 मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। श्रीजी शुगर मिल सोहागपुर के प्रांगण में गन्ना छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के तहत राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेन्द्र जैन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद तिवारी, श्रीजी शुगर मिल संचालक राजेंद्र गोयल, अखिलेश गोयल, अभिषेक गोयल, फाउंडर सदस्य योगेश वर्मा, गन्ना प्रबंधक अनुज तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मिल संचालक अखिलेश गोयल ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा गन्ना उत्पादक किसान की बेटी के एमबीबीएस में प्रवेश लेने पर 51 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि, कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 31 हजार रुपये और बालकों को 21 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी 31 हजार रुपये नकद एवं छात्रों को 21 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को प्राेत्साहन राशि का चेक प्रदान करते हुए मिल प्रबंधन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी यह प्रयास बेहद सराहनीय है।बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के मंत्र को सार्थक करने के इस अभिनव प्रयास से किसानों को भी बेहद प्रोत्साहन मिल रहा है।मिल प्रबंधन की ओर से किसानों के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने का भरोसा भी हर स्तर पर दिलाया जाता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, छात्र-छात्राएं और मिल के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में सभी के प्रति मिल संचालक अभिषेक गोयल ने आभार व्यक्त किया।