MLA Abhilash Pandey celebrated Makar Sankranti with the Sahara News team, the sky was decorated with kites.

विशेष संवाददाता जितेन्द्र श्रीवास्तव
जबलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सहारा समाचार टीम ने उत्तर मध्य के लोकप्रिय विधायक अभिलाष पांडे के साथ मिलकर पारंपरिक उल्लास और सामाजिक सौहार्द के साथ पर्व मनाया।

इस अवसर पर पतंगबाजी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।रंग-बिरंगी पतंगों से सजा आसमान, बच्चों की हँसी और “काई पो छे” की गूंज ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

विधायक अभिलाष पांडे ने स्वयं पतंग उड़ाकर क्षेत्रवासियों के साथ खुशियाँ साझा कीं और सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व आपसी भाईचारे, एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करते हैं।सहारा समाचार टीम की इस पहल की क्षेत्र में सराहना हुई। स्थानीय नागरिकों ने इसे जनप्रतिनिधि और जनता के बीच आत्मीय संवाद का सशक्त उदाहरण बताया। कार्यक्रम ने सामाजिक समरसता और उत्सव की भावना को और प्रगाढ़ किया।









