A one-day workshop on the topic of stress management was organised at Life Career School.
- कक्षा का वातावरण दबाव रहित एवं आनंदमय होना चाहिए, (अहिरवार)
- मास्टर ट्रेनरों ने आवश्यक जानकारी की साँझा।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। आमला नगर का पहला प्राइवेट सी.बी.एस.ई. स्कूल – लाइफ केरियर सीनियर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार टीचर्स कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम – ‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

आयोजित कार्यक्रम में बेतूल जिले के 6 स्कूलों के 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर
मास्टर ट्रेनर और प्राचार्य अनिल अहिरवार ने हास्य, चार्ट, ड्राइंग एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल में कक्षा के माहौल, शिक्षक एवं छात्र के मध्य सामंजस्य तथा पालक व शिक्षक के बीच सामंजस्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने कहा कि कक्षा का वातावरण दबाव रहित एवं आनंदमय होना चाहिए,

इसके लिए आवश्यक है कि स्वयं शिक्षक खुश हों क्योंकि जो स्वयं खुश होगा वही दूसरों को भी खुश रख सकता है।वहीं ट्रेनर श्रीमती सुनिता भटनागर ने शिक्षकों की अलग-अलग टोली बनाकर नाट्य मंचन के माध्यम से स्ट्रेस को कम करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा स्ट्रेस के विभिन्न प्रकार से शिक्षकों को अवगत कराया। एडवोकेट शाहिद बेग ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सी.बी.एस.ई. के शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों में आधुनिक शिक्षण विधियों से अपडेट करना, उनकी पढ़ाने की गुणवत्ता सुधारने और छात्रों में कौशल, रचनात्मकता व आत्मविश्वास विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है।









