10 लख रुपए किए गए जारी शासकीय हाई स्कूल में होगा दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण
कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को शिक्षा की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विकासखण्ड बड़वारा अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल पपिरियाकलां में दो अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया है।
उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग होगी। कार्य पर होने वाला व्यय जिला खनिज प्रतिष्ठान मद के अंतर्गत विकलनीय होगा।
कलेक्टर अवि प्रसाद का जिले के छात्र -छात्राओं की पठन -पाठन संबंधी सुविधा मुहैया कराने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद के संवेदनशील प्रयासों से विकासखण्ड बड़वारा अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल पिपरियाकलां में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य की लंबे अरसे से लंबित मांग की सौगात मिलने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है