विदिशा, ग्यारसपुर, 2 से 4 दिन के अंदर पानी नहीं गिरा तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी – किसान संघ ग्यारसपुर,
ग्यारसपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामों में 20 दिन से बारिश न होने की वजह से किसने की सोयाबीन धन उड़द कि फसले पानी न मिलने के कारण सूखने लगी है । किसान संघ के द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किसने की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है । फुर्तला के किसान बुंदेल सिंह मैना ने बताया है कि 30 बीघा में हमारी धान की फसल लगाई थी परंतु बारिश न होने की वजह से सूखने लगी है और खेत में मोटी-मोटी दरार चलने लगी है । यदि 2 से 4 दिन के अंदर पानी नहीं गिरा तो हमारी पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी । किसान संघ के द्वारा आवेदन देते हुए मांग की है कि किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिलना चाहिए । जिन किसानों के पास पर्याप्त पानी है बिजली न मिलने के कारण वह अपनी फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । वहीं किसानों ने ग्यारसपुर में बड़ा जलाशय निर्माण की मांग की है जिससे की नहर के माध्यम से क्षेत्र में सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बारह महीने पानी मिल सके । ज्ञापन देने वालों में किसान संघ के तहसील अध्यक्ष अरविंद जैन, सचिन कुंदन कुशवाह, हुकम कुशवाह, महेंद्र यादव, करोडी कुशवाह, तुलाराम लोधी, राजेश प्रजापति सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।