कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित 4 को कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

#image_title
कटनी। जिले के स्लीमनाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नवीन छात्रावास भवन में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पाए जाने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कटनी के कार्यपालन यंत्री सहित 4 को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही 3 दिन में जवाब सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने यह कार्यवाही विगत दिवस स्लीमनाबाद भ्रमण दौरान नवीन छात्रावास भवन में पाई गई तकनीकी खराबी पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से कराई गई जांच की रिपोर्ट के आधार पर की है।
24 अगस्त को निरीक्षण में पाई थी जगह जगह दरारें
गत 24 अगस्त को स्लीमनाबाद भ्रमण पर गए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नवीन छात्रावास का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण दौरान छात्रावास के डोरमेट्री, स्टडी रूम, डाइनिंग रूम सहित अन्य कक्षों की दीवारों में छोटी बड़ी दरारें और जगह जगह से प्लास्टर की परत उतरते हुए पाई गई थी। इसके अलावा निर्माण सामग्री के उपेक्षा पूर्ण रखरखाव के कारण भवन की दीवारों में सीलन भी मिली थी। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नवनिर्मित छात्रावास भवन में गुणवत्ता हीन कार्य पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए थे।
जांच प्रतिवेदन के अवलोकन में कलेक्टर ने पाई कर्तव्य के प्रति लापरवाही
कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग कटनी ने जांच कर 13 सितंबर को अपना प्रतिवेदन कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन का अवलोकन करने पर कलेक्टर ने पाया कि निर्माण कार्य के दौरान ही संबंधित विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरती गई और गुणवत्ता को नजर अंदाज किया गया। फलस्वरूप तकनीकी खराबी के चलते निर्माण के महज 2 वर्ष से भी कम समय में भवन में जगह जगह दरारें और सीलन आ गई। उल्लेखनीय है कि उक्त भवन का निर्माण 25 नवंबर 2021 को हुआ था।
एक सेवानिवृत एई सहित 4 को नोटिस
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त लापरवाही, उदासीनता और वित्तीय अनियमितता पूर्ण कार्य के लिए जिम्मेदार जी एस खटीक, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सेवानिवृत हो चुके तत्कालीन सहायक यंत्री उपसंभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आरपी मेहरा, तत्कालीन सहायक यंत्री उपसंभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा टीपी गुरुदत्त और शिवम सोनी तत्कालीन उपयंत्री उपसंभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने चारों को 3 दिवस के भीतर जवाब सहित प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं।