763 सांसदों में से 306 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज – ADR

#image_title
763 सांसदों में से 306 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज – ADR
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सांसदों पर दर्ज क्रिमिनल केस को लेकर रिपोर्ट जारी की है।
इसमें देश के कुल 763 सांसदों में से 306 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 194 सांसदों के खिलाफ हत्या और महिलाओं से अत्याचार के केस हैं।
ADR ने यह रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की तरफ से दायर हलफनामे के हवाले से जारी की है।