भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के 230 में से 39 सीटों की घोषणा
कल प्रधानमंत्री और पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक के बाद सी और डी श्रेणी की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
सी ओर डी श्रेणी में वो सीटे आती है जहा भाजपा 2/3 बार से हार रही है या कभी नहीं जीत पाई।
टिकेट की घोषणा के बाद अब तक छतरपुर में दो और डिंडोरी ज़िले की शाहपुर सीट को लेकर आवाज़ उठने लगी है।
शाहपुर के उम्मीदवार ने पार्टी से सीट बदलने की गुहार लगाई है क्योंकि पिछली बार कांग्रेस के आदिवासी उम्मीदवार ने वहा से 35 हज़ार वोटो से जीत दर्ज़ की थी।
2018 के चुनाव में भाजपा 39 में एक सीट भी नहीं जीत पाई थी। इन 39 सीटों में से 38 पर कांग्रेस ने जीता था जबकि दमोह की पथरिया सीट से बीएसपी उम्मीदवार रामबाई ने जीत दर्ज़ की थी।
कांग्रेस को उम्मीद है इस बार 39 की 39 सीट जीतेंगे।