Yogi on I.N.D.I.A: विपक्षी एकता को CM योगी ने बताया डॉट-डॉट ग्रुप, कहा- चोला बदलकर कर्मों से मुक्ति नहीं मिलती

#image_title
नई दिल्ली, एजेंसी। CM Yogi on Opposition INDIA विपक्षी पार्टियों का गुट ‘इंडिया’ 2024 के लोकसभा चुनाव को साधने में जुटा है। विपक्षी नेता विभिन्न मुद्दों पर साथ आते भी दिख रहे हैं और केंद्र को घेर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा है।
Play
Unmute
Loaded: 9.02%
Remaining Time -10:09
चोला बदलने से कर्म नहीं छुपते
सीएम योगी आदित्यानाथ ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इंडिया ग्रुप एक डॉट-डॉट ग्रुप है। उन्होंने कहा कि कोई भी अगर चोला बदल ले तो उसको अपने पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिलती है।
ज्ञानवापी मामले में दो-टूक
योगी ने ज्ञानवापी मामले में दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर पर बोलते हुए कहा कि अगर उसे मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिसर की दीवारें चिल्ला चिल्लाकर अपना सबूत दे रही है।
सीएम ने आगे कहा कि त्रिशूल मंदिर के अंदर मिलना क्या दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वहां ज्योतिर्लिंग हैं, देव प्रतिमायें हैं। हर चीज सच बता रही हैं।
एतिहासिक गलती माने मुस्लिम समाज
योगी ने आगे कहा,
मुझे लगता है कि मुस्लिम समाज एक प्रस्ताव लाए कि इस मामले में एतिहासिक गलती हुई है। इसके लिए हम चाहते हैं समाधान हो।
ज्ञानवापी केस क्या है?
काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों के वंशजों ने 1991 में इस मामले को सामने लाया था। उन्होंने जिला अदालत में एक याचिका डाली थी, कि ज्ञानवापी परिसर का निर्माण मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर भगवान विश्वेश्वर मंदिर को नष्ट करने के बाद किया गया था।
उन्होंने दावा किया था कि ये मस्जिद नहीं, बल्कि मंदिर था।