नीमच में रेत माफिया के हौसले बुलंद.
Neemuch, the confidence of the sand mafia is on the rise.
“In Neemuch, the confidence of the sand mafia is on the rise.”
Manish Trivedi
नीमच रेत माफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं! नीमच में खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए राजस्थान से मध्य प्रदेश की सीमाओं में अवैध रेत के डम्पर आ जा रहे हैं अवैध रेत के भरे हुए डंपर तेज रफ्तार में जिले में आते हैं! रेत माफिया आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं! मध्यप्रदेश में यही हाल अन्य जिलों का है. प्रशाशन गहरी नींद में सो रहा है